फ्री एक्सेस के लिए यूजर्स को किसी कूपन कोड या पेमेंट डिटेल डालने की जरूरत नहीं होगी।
Photo Credit: JioHotstar
फिलहाल JioHotstar के पेड प्लान्स की कीमतें 149 रुपये प्रति माह से शुरू होती हैं
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर JioHotstar यूजर्स के लिए खुशखबरी है। प्लेटफॉर्म ने ‘Operation Tiranga: Tiranga Ek, Kahaniyaan Anek' नाम से एक स्पेशल कैम्पेन लॉन्च किया है, जिसके तहत 15 अगस्त को पूरे दिन JioHotstar की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखी जा सकेगी। इसमें लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज, स्पेशल शोज और ओरिजिनल्स सभी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का मकसद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को एंटरटेनमेंट और देशभक्ति का कॉम्बो देना है।
JioHotstar के मुताबिक, इस स्पेशल फ्री एक्सेस डे पर प्लेटफॉर्म का इंटरफेस भी इंडिपेंडेंस डे थीम में सजाया जाएगा। यूजर्स को एक खास देशभक्ति वाली स्प्लैश स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें तिरंगे के रंगों के आधार पर कंटेंट क्यूरेट किया गया है। उदाहरण के तौर पर, केसरिया थीम के तहत ‘Take Off', ‘Madras Cafe' और ‘IB71' जैसी फिल्में, सफेद थीम में ‘Neerja' और ‘Mangal Pandey: The Rising', जबकि हरे थीम में ‘Airlift' और ‘Kesari 2' जैसी टाइटल्स उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने बताया कि इस कैम्पेन का प्रमोशन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके अलावा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) के साथ मिलकर JioHotstar ने ध्वज के सम्मान और ध्वज शिष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने की पहल भी की है।
फ्री एक्सेस के लिए यूजर्स को किसी कूपन कोड या पेमेंट डिटेल डालने की जरूरत नहीं होगी। 15 अगस्त को बस JioHotstar वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन करके कंटेंट देखा जा सकेगा। यह ऑफर सभी डिवाइस पर वैलिड है, चाहे वो स्मार्टफोन हो, टैबलेट, स्मार्ट टीवी या डेस्कटॉप।
फिलहाल JioHotstar के पेड प्लान्स की कीमतें 149 रुपये प्रति माह से शुरू होती हैं, जबकि वार्षिक प्लान 499 रुपये (मोबाइल), 899 रुपये (सुपर) और 1,499 रुपये (प्रीमियम) में उपलब्ध हैं।
15 अगस्त 2025 को पूरे दिन JioHotstar की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी फ्री में देखी जा सकेगी।
नहीं, बस अपने अकाउंट से लॉगिन करना होगा, कोई पेमेंट या सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए।
लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज, ओरिजिनल शोज और देशभक्ति थीम पर क्यूरेटेड टाइटल्स शामिल हैं।
यह JioHotstar का इंडिपेंडेंस डे स्पेशल थीम-बेस्ड कैम्पेन है, जिसमें कंटेंट तिरंगे के रंगों के आधार पर क्यूरेट किया गया है।
यह मोबाइल, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और डेस्कटॉप सभी डिवाइस पर उपलब्ध होगा।
मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह या 499 रुपये सालाना में उपलब्ध, जबकि सुपर प्लान और प्रीमियम प्लान की कीमत क्रमश: 899 रुपये और 1,499 रुपये सालाना।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!