• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज

2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज

यह छंटनी कंपनी के लगभग 3.5 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारियों में से करीब 10 प्रतिशत को प्रभावित कर सकती है।

2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज

Photo Credit: Reuters

Amazon तेजी से AI-बेस्ड ऑटोमेशन की ओर बढ़ रही है

ख़ास बातें
  • Amazon करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है
  • मंगलवार से ईमेल नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे
  • HR, Devices & Services, और Operations टीम्स पर असर पड़ने की संभावना है
विज्ञापन

Amazon एक बार फिर अपनी कॉर्पोरेट टीम में बड़े स्तर पर कटौती की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस हफ्ते से करीब 30,000 तक कॉर्पोरेट जॉब्स खत्म करने की योजना में है। यह छंटनी Amazon के इतिहास की सबसे बड़ी कटौती में से एक मानी जा रही है, जो मुख्य रूप से कंपनी के खर्चों को कम करने और पैंडेमिक के दौरान हुई ओवरहायरिंग को ठीक करने के लिए की जा रही है। बताया जा रहा है कि ई-कॉमर्स दिग्गज अब अपने स्ट्रक्चर को रीऑर्गनाइज कर रही है ताकि फोकस AI-बेस्ड ऑटोमेशन और कॉस्ट एफिशिएंसी पर रहे।

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, यह छंटनी कंपनी के लगभग 3.5 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारियों में से करीब 10 प्रतिशत को प्रभावित कर सकती है। Amazon कथित तौर पर मंगलवार से ईमेल के जरिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू करेगा, जबकि सोमवार को टीम मैनेजर्स को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई। इससे पहले 2022 में कंपनी ने करीब 27,000 कर्मचारियों को हटाया था और अब यह नया राउंड उससे भी बड़ा माना जा रहा है।

बता दें कि एक अन्य हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Amazon आने वाले कुछ वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भर्तियों को रोकने की तैयारी में है और इनकी जगह Robots को मिल सकती है। कंपनी तेजी से AI-बेस्ड ऑटोमेशन की ओर जा रही है और इसे लेकर दुनिया भर में होने वाली आलोचनाओं से बचने की तैयारी भी कर रही है।

हालांकि, रॉयटर्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में दो अन्य कारणों का हवाला दिया गया है। इस रिडक्शन के पीछे कथित तौर पर दो प्रमुख वजहें बताई गई हैं, एक तो बढ़ते आर्थिक दबाव के बीच कंपनी-व्यापी खर्चों में कटौती और दूसरा, कोविड के दौरान तेजी से बढ़ी वर्कफोर्स को बैलेंस करना। इस बार छंटनी HR (People Experience and Technology), Devices & Services और Operations डिविजन जैसे कई विभागों में देखने को मिल सकती है।

रिपोर्ट बताती है कि Amazon के CEO Andy Jassy का कहना है कि यह कदम कंपनी के अंदर मौजूद “एक्सेस ब्यूरोक्रेसी” को घटाने के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने पहले भी कहा था कि कंपनी आने वाले समय में AI टूल्स पर ज्यादा निर्भर होगी, जिससे कई रिपिटिटिव और रूटीन टास्क ऑटोमेट हो जाएंगे और इसका असर ह्यूमन रोल्स पर दिखना तय है।

हालांकि इस भारी कॉर्पोरेट कट के बावजूद Amazon आने वाले हॉलिडे सीजन में 2.5 लाख सीजनल हायरिंग करने की योजना पर कायम है, जो पिछले दो सालों के बराबर है। कंपनी की ओर से इस लेऑफ पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट के सामने आने का समय दिलचस्प है, क्योंकि कंपनी अपना Q3 अर्निंग्स रिपोर्ट इसी हफ्ते जारी करने वाली है।

Amazon कितने लोगों को निकालने वाला है?

रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है, जो 2022 के बाद सबसे बड़ा कट होगा।

छंटनी कब से शुरू होगी?

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार से ईमेल नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे, जबकि सोमवार को टीम लीड्स को ट्रेनिंग दी गई है।

किन विभागों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा?

सबसे ज्यादा असर HR, Devices & Services, और Operations टीम्स पर पड़ने की संभावना है।

छंटनी की वजह क्या है?

कंपनी का मकसद है कॉस्ट कटिंग और ओवरहायरिंग को सही करना, जो पैंडेमिक के समय हुई थी। साथ ही Amazon अब AI ऑटोमेशन पर ज्यादा फोकस कर रहा है।

क्या इससे Amazon की हायरिंग रुक जाएगी?

नहीं, कंपनी अभी भी हॉलिडे सीजन के लिए 2.5 लाख सीज़नल जॉब्स ऑफर करने की तैयारी में है, जो पिछले दो सालों के बराबर है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  2. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  3. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  4. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  6. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  7. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  8. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  9. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »