नूबिया ज़ेड17 मिनी, एन1 लाइट, एम2 लाइट, एन2 और एम2 पर मिलेगी छूट
जेड़टीई के सब-ब्रांड नूबिया ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन पर छूट देने की घोषणा की है। नूबिया ने अमेज़न पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली सेल के दौरान नूबिया एन1 लाइट ब्लैक गोल्ड, नूबिया एम2 लाइट गोल्ड, नूबिया ज़े17मिनी ब्लैक गोल्ड, नूबिया एन2 ब्लैक गोल्ड, नूबिया एम2 ब्लैक गोल्ड और नूबिया ज़ेड17 मिनी ऑरोरा ब्लू स्मार्टफोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे।