जनवरी 2026 में Realme, Poco, Redmi जैसे ब्रांड्स के कई मिडरेंज स्मार्टफोन बहुत जल्द दस्तक देने वाले हैं।
नया साल 2026 अपने साथ पहले महीने में कई स्मार्टफोन्स का लॉन्च लेकर आ रहा है। अगर आप नए साल में कोई नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो जनवरी 2026 में Realme, Poco, Redmi जैसे ब्रांड्स के कई मिडरेंज स्मार्टफोन बहुत जल्द दस्तक देने वाले हैं। 2025 की तरह इस साल भी कई नामी कंपनियों के स्मार्टफोन हलचल मचाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं साल की शुरुआत में कौन से स्मार्टफोन्स की होगी धूम!
Oppo Reno 15
Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च से पहले काफी चर्चा में है। इस सीरीज का लॉन्च जनवरी में होने वाला है। हालांकि अधिकारिक लॉन्च डेट आना अभी बाकी है। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल्स पेश करने वाली है। इनमें Reno 15, Reno 15 Pro, और Reno 15 Pro Mini का नाम शामिल है। सीरीज के स्मार्टफोन्स में मजबूत बिल्ड क्वालिटी का दावा किया गया है। इनमें एरोस्पेस ग्रेड का एल्युमीनियम फ्रेम लगा होगा।
स्टैंडर्ड मॉडल Reno 15 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। यह फोन कुछ हाई एंड फीचर्स के साथ आने वाला है। Reno 15 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। फोन में with Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी बताया गया है।
Reno 15 Pro Mini फोन में कंपनी 6.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देगी। यह फोन Gorilla Glass 7i की सेफ्टी के साथ आने वाला है। कंपनी के तीनों ही स्मार्टफोन्स में IP66, IP68, और IP69 रेटिंग आने की संभावना है।
Poco M8 5G
Poco भी अपकमिंग Poco M8 स्मार्टफोन को जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी में है। Poco M8 फोन लॉन्च डेट 8 जनवरी 2026 के लिए निर्धारित है। फोन स्लिम बिल्ड के साथ पेश किया जाएगा। इसकी मोटाई 7.35mm बताई गई है। Poco M8 5G के साथ 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा सिस्टम मिलने की पुष्टि हो चुकी है। कैमरा मॉड्यूल के अंदर तीन अलग-अलग लेंस दिए गए हैं, जिनके साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। डिजाइन की बात करें तो Poco M8 5G के बैक पैनल पर दोनों किनारों पर रेसिंग-इंस्पायर्ड स्ट्राइप्स दी गई हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देती हैं।
Realme 16 Pro
Realme 16 Pro सीरीज भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को Flipkart पर कंपनी टीज कर रही है। Realme 16 Pro 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300-Max 5G दिया जाएगा। फोन में AMOLED डिस्प्ले होगी जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 144 Hz तक रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आ सकता है। यह Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ टूल्स भी दिए जाएंगे।
स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का LumaColor Image ट्यून्ड रियर कैमरा मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि Realme 16 Pro 5G में 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट भी होगा। इन स्मार्टफोन्स में स्क्वेयर शेप वाले मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। Realme 16 Pro+ 5G में Snapdragon चिपसेट प्रोसेसिंग के लिए आने की बात कही गई है।
Redmi Note 15 5G
Redmi Note 15 5G को कंपनी 6 जनवरी को मार्केट में पेश करने जा रही है। फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट होगा। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 5520mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिप्टो को लेकर RBI की वॉर्निंग, वित्तीय स्थिरता के लिए हो सकता है बड़ा खतरा
क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase पर सायबर अटैक का आरोपी भारत से हुआ गिरफ्तार
Redmi Turbo 5 Pro जल्द हो सकता है लॉन्च, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग