Oppo ने भारत में Reno 15 Series लॉन्च कर दी है, जिसमें पहली बार Pro Mini वेरिएंट शामिल है।
Photo Credit: Oppo
Oppo Reno 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।
Oppo ने भारत में अपनी नई Reno 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Oppo Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini और Reno 15c शामिल हैं। नई सीरीज में कंपनी ने पहली बार Pro Mini वेरिएंट पेश किया है, जो कॉम्पैक्ट साइज के साथ प्रीमियम फीचर्स देने का दावा करता है। Oppo Reno 15 सीरीज में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 200MP तक कैमरा, MediaTek Dimensity 8450 और Snapdragon सीरीज प्रोसेसर, 7,000mAh तक बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सभी स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर काम करते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Reno 15 में 6.59-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। Oppo Reno 15 Pro में 6.78-इंच का बड़ा 120Hz AMOLED पैनल मिलता है, जिसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Oppo Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Gorilla Glass 7i के साथ आता है। Oppo Reno 15c में 6.57-इंच का 120Hz AMOLED पैनल मिलता है।
कैमरा सेक्शन में Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini दोनों में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का 3.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। Oppo Reno 15 में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, Oppo Reno 15c में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए चारों ही स्मार्टफोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है। Oppo Reno 15 Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है, जबकि Oppo Reno 15c में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Oppo Reno 15 में 6,500mAh बैटरी, Reno 15 Pro और Pro Mini में 6,200mAh बैटरी और Reno 15c में 7,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, सभी स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
कीमत की बात करें तो Oppo Reno 15 की कीमत 45,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 48,999 रुपये और 53,999 रुपये रखी गई है। इसे Twilight Blue, Glacier White और Aurora Blue में पेश किया गया है। Oppo Reno 15 Pro Mini का 12GB + 256GB वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक इसे Cocoa Brown और Glacier White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Oppo Reno 15 Pro की कीमत 67,999 रुपये से शुरू होकर 72,999 रुपये तक जाती है और इसे Cocoa Brown और Sunset Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Oppo Reno 15c की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।
Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini की बिक्री 13 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि Reno 15c फरवरी में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo Reno 15 Series में Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini और Reno 15c शामिल हैं।
Reno 15 Pro Mini Reno सीरीज का पहला कॉम्पैक्ट फोन है, जिसमें 200MP कैमरा और 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Reno 15 की शुरुआती कीमत 45,999 रुपये है, जबकि Reno 15c 34,999 रुपये से शुरू होता है।
Reno 15 Pro और Pro Mini में MediaTek Dimensity 8450, Reno 15 में Snapdragon 7 Gen 4 और Reno 15c में Snapdragon 6 Gen 1 मिलता है।
Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini की बिक्री 13 जनवरी 2026 से होगी, जबकि Reno 15c फरवरी में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन