Electric Vehicle Sales

Electric Vehicle Sales - ख़बरें

  • ओला इलेक्ट्रिक को लगा बड़ा झटका, मार्केट शेयर घटकर 18 प्रतिशत हुआ
    वाहन पोर्टल के 15 जनवरी के डेटा के अनुसार, इस महीने के पहले पखवाड़े में कंपनी ने लगभग 6,655 यूनिट्स की बिक्री की है। यह 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के बराबर है। पिछले वर्ष की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक का था। इस सेगमेंट में Bajaj Auto और TVS Motor ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ा है।
  • मर्सिडीज की G 580 इलेक्ट्रिक SUV को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 3 करोड़ रुपये का प्राइस
    यह कंपनी की लोकप्रिय G Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन है। G 580 EQ का प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये का है। कंपनी ने बताया है कि उसे इसके लिए मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही तक के ऑर्डर मिल चुके हैं। G 580 EQ का डिजाइन G Wagon के पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वर्जन के समान है। इसमें राउंड हेडलैम्प और क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल हैं। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर ट्विन स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
  • ओला इलेक्ट्रिक को नियमों के उल्लंघन पर मिली SEBI से चेतावनी, शेयर में भारी गिरावट
    कंपनी के चीफ, Bhavish Aggarwal के महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग से पहले सोशल मीडिया पर घोषणा करने की वजह से यह चेतावनी दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि उसे सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से प्रशासनिक चेतावनी से जुड़ी एक ईमेल मिली है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि इससे उसकी फाइेंशियल, ऑपरेशनल या अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ा है।
  • टाटा मोटर्स की Harrier EV में हो सकती है 75 kWh की बैटरी, लगभग 500 किलोमीटर की रेंज
    देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ( EV) के मार्केट में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है। Harrier EV का डिजाइन इसके इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) के लगभग समान होगा। इसमें 75 kWh की बैटरी दी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल-मोटर होगी जिससे ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम को पावर मिलेगी। इसका मुकाबला Hyundai की आगामी क्रेटा इलेक्ट्रिक और Mahindra & Mahindra की XEV 9e से होगा।
  • MG Motor ने बढ़ाया Windsor EV का प्राइस, फ्री चार्जिंग का ऑफर हुआ समाप्त
    कंपनी ने MG e-hub ऐप्लिकेशन के जरिए फ्री चार्जिंग के ऑफर को भी बंद कर दिया है। Windsor EV के प्राइसेज बढ़कर लगभग 13,99,800 रुपये से 15,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी पर आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी जा रही है। इसे चार कलर्स - Pearl White, Clay Beige, Turquoise Green और Starburst Black में उपलब्ध कराया गया है।
  • टेस्ला को लगा झटका, एक दशक में पहली बार गिरी वार्षिक सेल्स
    चौथी तिमाही में रिकॉर्ड डिलीवरी करने के बावजूद टेस्ला की सेल्स में कमी हुई है। बिलिनेयर Elon Musk की कंपनी ने पिछले वर्ष लगभग 17.9 लाख व्हीकल्स बेचे हैं। EV कंपनियों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं। डिमांड कम होने से इनकी सेल्स पर असर पड़ रहा है। अमेरिका में Donald Trump की अगुवाई आगामी सरकार EV पर सब्सिडी को घटा सकती है। इससे इस सेगमेंट में डिमांड पर बड़ा असर हो सकता है।
  • MG Motor की Windsor बनी लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
    Windsor EV लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। कंपनी के लिए यह 10,000 यूनिट्स की बिक्री को पार करने वाला तीसरा EV है। दिसंबर में MG Motor की सेल्स लगभग 55 प्रतिशत बढ़कर 7,516 यूनिट्स की रही है। इसमें Windsor EV की हिस्सेदारी लगभग 3,785 यूनिट्स की है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर में उसकी कुल सेल्स में EV का योगदान लगभग 70 प्रतिशत का रहा है।
  • Ola Electric को लगा झटका. बजाज ऑटो बनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी
    दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 25 प्रतिशत की हो गई है। यह इससे पिछले महीने की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक की रिटेल सेल्स लगभग पांच प्रतिशत घटकर लगभग 19 प्रतिशत की है। TVS Motor ने लगभग 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
  • Ola Electric की बड़ी उपलब्धि, 4,000 स्टोर्स के साथ चार गुणा किया नेटवर्क
    कंपनी के पास 4,000 स्टोर्स हो गए हैं। इन स्टोर्स पर कस्टमर्स को सर्विस की सुविधा भी मिलेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों और में भी अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। इस अवसर पर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर डिस्काउंट और फ्री वॉरंटी जैसे बेनेफिट्स की पेशकश की है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
    रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर Nitin Gadkari ने बताया कि देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक लगभग 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकती है। यह इंडस्ट्री अभी 4.50 लाख करोड़ रुपये की है। अगले पांच वर्षों में इस इंडस्ट्री में रोजगार के लगभग पांच करोड़ अवसर बनने की संभावना है। EV की सेल्स को बढ़ाने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने 14,335 करोड़ रुपये की दो योजनाओं को स्वीकृति दी है।
  • Ola ने वर्कर्स को दी वर्क फ्रॉम होम के गलत इस्तेमाल पर चेतावनी
    Ola ने अपने कामकाज को बेहतर बनाने की कोशिशें शुरू की हैं। कंपनी ने कम अटेंडेंस वाले वर्कर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने वर्कर्स को भेजी एक ईमेल में कहा है, "हमारे अटेंडेंस के डेटा में बहुत से लोगों की कम अटेंडेंस को देखने पर झटका लगा है।" उन्होंने बताया है कि अगले सप्ताह से कंपनी अटेंडेंस को लेकर कड़े मापदंड लागू करेगी।
  • ओला इलेक्ट्रिक बनी 4 लाख EV बेचने वाली देश की पहली कंपनी
    इस वर्ष ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री लगभग 4,00,099 यूनिट्स की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस कंपनी की शुरुआत लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी। इसकी कुल बिक्री 7,75,000 यूनिट्स से अधिक हो गई है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में कंपनी की 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। नवंबर में कंपनी की बिक्री लगभग 33 प्रतिशत घटी है।
  • बजाज ऑटो लॉन्च कर सकती है EV के लिए नया ब्रांड, चेतक इलेक्ट्रिक की बढ़ रही सेल्स
    कंपनी EV के लिए जल्द एक नया ब्रांड लॉन्च कर सकती है। इस सेगमेंट में कंपनी के पास चेतक इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर मौजूद हैं। अगली तिमाही में कंपनी इस सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। बजाज ऑटो को इलेक्ट्रिक चेतक, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर की सेल्स में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
  • EV खरीदने वाले 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का दोबारा पेट्रोल, डीजल व्हीकल लेने का इरादा नहीं
    इन व्हीकल्स को लेकर एक इंटरनेशनल सर्वे में शामिल अधिकतर लोगों ने कहा है कि वे दोबारा पेट्रोल या डीजल इंजन वाले व्हीकल को नहीं खरीदेंगे। Global EV Driver Survey को कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राइवर्स एसोसिएशंस के नेटवर्क Global EV Alliance ने आयोजित किया था। इस सर्वे में भारत सहित 18 देशों में लगभग 23,000 EV मालिकों से प्रश्न पूछे गए थे।
  • Tesla के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड हाई, अमेरिका में Trump की जीत का असर
    अगले वर्ष की शुरुआत में ट्रंप की अगुवाई में अमेरिकी की नई सरकार EV पर मिलने वाले टैक्स क्रेडिट को समाप्त कर सकती है। इसके अलावा EV के इम्पोर्ट पर टैरिफ भी बढ़ाया जा सकता है। इससे चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को नुकसान होगा। इसका फायदा टेस्ला को मिल सकता है। कंपनी ने चीन में दिसंबर के पहले सप्ताह में लगभग 21,900 यूनिट्स की अपनी सबसे अधिक साप्ताहिक सेल्स की है।

विज्ञापन

Follow Us
विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »