इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने e VITARA को पेश किया था। इसे नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है
देश में पिछले कुछ वर्षों में EVs की बिक्री तेजी से बढ़ी है
देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल e VITARA जल्द लॉन्च किया जाएगा। अगले कुछ वर्षों में कंपनी की योजना EV के लिए बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग की है। देश में पिछले कुछ वर्षों में EVs की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
मारूति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स), Partho Banerjee ने बताया, "हम बैट्रीज का इम्पोर्ट कर रहे हैं लेकिन कंपनी की योजना इसके लोकलाइजेशन की है। अगले कुछ वर्षों में इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या तभी बढ़ेगी जब कस्टमर्स के पास इसे प्राइमरी कार के तौर पर खरीदने का विश्वास होगा। उनका कहना था, "हमारा मानना है कि EVs को लेकर कस्टमर्स आश्वस्त नहीं हैं। इस मार्केट में शुरुआत में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स और उनके एक्सपीरिएंस से ड्राइविंग रेंज को लेकर बहुत नकारात्मकता बनी है।" इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने वालों में बड़ी संख्या ऐसे कस्टमर्स की है जो इसे सेकेंडरी व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने e VITARA को पेश किया था। इसे नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने e Vitara की ARAI रेंज लगभग 543 किलोमीटर तक होने का दावा किया है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने इसे Bharat Mobility Show में प्रदर्शित किया गया था। मारूति सुजुकी ने बताया है कि e Vitara को अगले वर्ष जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए जल्द बुकिंग्स शुरू हो सकती हैं। e Vitara को चार डुअल-टोन विकल्पों सहित 10 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल-स्पीड ड्राइव ट्रांसमिशन मिलेगा। इसका मॉडर्न डिजाइन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y शेप वाली LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट में फॉग लैम्प्स के साथ है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन वाला डैशबोर्ड दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइसेज की जानकारी नहीं दी है।
मारूति सुजुकी की योजना अगले कुछ वर्षों में पांच EV मॉडल लॉन्च करने की है। कंपनी का अनुमान है कि अगले कुछ वर्षों में EV का मार्केट बढ़कर लगभग 60 लाख यूनिट्स का हो जाएगा। बनर्जी ने कहा कि EVs की संख्या बढ़ाने में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और सर्विस को लेकर चुनौतियां बड़ी रुकावट हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honor Play 60A आया 5300mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ, बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
Lenovo Idea Tab Plus भारत में लॉन्च: 12.1-इंच डिस्प्ले, 10,200mAh बैटरी और पतला डिजाइन, जानें कीमत