Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?

नवंबर 2025 में EV टू-व्हीलर रिटेल सेल्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। Hero MotoCorp ने इस बार Ola Electric को पछाड़ दिया, जबकि TVS और Bajaj ने टॉप परफॉर्मेंस जारी रखी।

Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?

Photo Credit: Vida

ख़ास बातें
  • नवंबर में EV टू-व्हीलर सेल्स लगभग 19% गिरीं
  • Hero ने सेल्स में पहली बार Ola Electric को पछाड़ा
  • TVS और Bajaj ने अपनी टॉप पोजिशन मजबूत रखी
विज्ञापन

देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheelers) मार्केट नवंबर 2025 में बड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आया है। FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशंस) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने कुल 1,16,982 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रजिस्टर्ड हुए, जो अक्टूबर 2025 के मुकाबले लगभग 19% गिरावट दिखाते हैं। YoY (वर्ष-दर-वर्ष) आधार पर भी मार्केट हल्का दबाव में रहा है। हालांकि, गिरते बाजार के बीच कंपनियों की स्थिति में दिलचस्प बदलाव देखने को मिला, खासतौर पर Hero MotoCorp और Ola Electric के बीच। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बार ओला इलेक्ट्रिक को पीछे कर दिया है, जबकि TVS और Bajaj ने अपनी टॉप पोजिशन बनाए रखी।

FADA की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में TVS Motor 30,347 रिटेल सेल्स के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर रहा, जबकि Bajaj Auto ने 25,565 यूनिट्स बेचकर दूसरा स्थान बनाए रखा। वहीं Ather Energy की बिक्री महीने-दर-महीने (MoM) 27% गिरकर 20,349 पर आ गई, लेकिन पिछले साल की तुलना में कंपनी ने लगभग 57% की YoY ग्रोथ दर्ज की। बड़ी खबर Hero MotoCorp से आई, जिसने Ola Electric को पीछे छोड़ते हुए EV टू-व्हीलर रेस में अपनी पोजिशन मजबूत की। Hero ने नवंबर में 12,213 यूनिट्स बेचे, जबकि Ola Electric 8,402 यूनिट्स पर सिमट गई, जो MoM आधार पर लगभग 47% की गिरावट है।

Ola Electric की सेल्स पिछले साल नवंबर की तुलना में 71% तक कम हो गई है, जो कंपनी के लिए चिंता का संकेत है। दूसरी तरफ, Hero ने YoY आधार पर 66% की बड़ी छलांग लगाई है, जो यह दिखाता है कि कंपनी की EV स्ट्रैटेजी अब बाजार में पकड़ बना रही है। Greaves Electric (Ampere) और BGauss जैसे खिलाड़ियों की सेल्स भी दबाव में रहीं, जबकि River Mobility और Kinetic Green जैसे छोटे खिलाड़ियों ने YoY में अच्छी ग्रोथ दर्ज की, River ने तो YoY आधार पर 650% की उछाल दिखाई।

रिपोर्ट बताती है कि EV टू-व्हीलर का ओवरऑल मार्केट शेयर 4.6% पर स्थिर रहा है। हालांकि नवंबर में त्योहारी सीजन के बाद मांग सामान्य रूप से कम होती है, लेकिन कई कंपनियों के लिए नवंबर एक चुनौती भरा महीना साबित हुआ। FADA का कहना है कि आंकड़े देशभर के 1,401 RTOs से जुटाए गए हैं, जिसमें तेलंगाना का डेटा शामिल नहीं है।

नवंबर 2025 में कुल कितने EV टू-व्हीलर बिके?

FADA के अनुसार, नवंबर में कुल 1,16,982 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रजिस्टर्ड हुए।

इस महीने टॉप EV टू-व्हीलर कंपनी कौन रही?

TVS Motor 30,347 यूनिट्स के साथ नवंबर 2025 में टॉप पर रही।

Hero MotoCorp और Ola Electric की सेल्स में क्या अंतर रहा?

Hero ने 12,213 यूनिट्स बेचे, जबकि Ola केवल 8,402 यूनिट्स पर रही - MoM और YoY दोनों आधार पर भारी गिरावट दर्ज की गई।

कौन सी कंपनी ने सबसे बेहतर YoY ग्रोथ दिखाई?

River Mobility ने YoY में 650% की सबसे बड़ी ग्रोथ दर्ज की।

Ola Electric की सेल्स क्यों सुर्खियों में हैं?

क्योंकि कंपनी की सेल्स YoY में 71% से ज्यादा गिर गई हैं, और Hero ने पहली बार सेल्स में उसे पीछे छोड़ दिया।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  2. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  3. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
  4. मात्र 199 रुपये में Gemini 3 Pro का एक्सेस, Gmail, Photos के लिए 200GB स्टोरेज, जानें क्या है Google का गजब प्लान
  5. Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?
  6. Amazon भारत में लाएगी 14 लाख नौकरियां! बड़े निवेश की घोषणा
  7. जापान के पास है भूकंप अलर्ट सिस्टम, पहले ही कर देता है लोगों को सचेत, क्या भारत में भी है ऐसी सुविधा?
  8. Poco X8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग
  9. Xiaomi के नए 560L फ्रिज में मिलती है हाइजीन-फोकस टेक्नोलॉजी, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  10. फ्री मोबाइल रिपेयर! Google ने अनाउंस किया नया प्रोग्राम, खराबी पाए जाने पर मिलेगा मुफ्त रिप्लेसमेंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »