Starlink Satellite Internet: Elon Musk की सर्विस कब होगी शुरू, कितनी होगी कीमत? यहां जाने सब कुछ
भारत सरकार के DoT ने Elon Musk की कंपनी Starlink को पहले ही स्पेक्ट्रम अप्रूवल दे दिया है। कंपनी 2025 के अंत तक देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर सकती है। मुंबई को ऑपरेशन हब बनाया जा सकता है और शुरुआत में 10 ग्राउंड बेस स्टेशंस लगाए जा सकते हैं। स्पीड 25 से 220 Mbps तक होने की उम्मीद है, जबकि शुरुआती किट की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है और मंथली सब्सक्रिप्शन 3,000-4,200 रुपये तक रह सकता है।