Starlink को भारत सरकार से हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। Elon Musk की कंपनी अब जल्द ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करेगी, जिसकी स्पीड 25 Mbps से 220 Mbps तक हो सकती है।
Photo Credit: Reuters
Starlink ने भारत में अपनी तैयारी तेज कर दी है
Elon Musk की कंपनी Starlink को भारत सरकार से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब कंपनी देश में अपनी सैटेलाइट इंटनेट सर्विस शुरू करने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम की अनुमति भी दी है। यह पहली बार होगा जब भारत में किसी कंपनी को सीधे सैटेलाइट इंटरनेट देने की इजाजत मिली है। इस फैसले के बाद Starlink अब देश में अपना पूरा ऑपरेशन शुरू करने के बेहद करीब है। यदि आप भी इसी सर्विस के रिलीज के इंतजार में हैं, तो यहां हम इससे जुड़ी सभी उपलब्ध जानकारी दे रहे हैं।
कंपनी ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि Starlink की सर्विस 2025 के अंत तक भारत में शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक होगी। बड़े शहरों में जहां पहले से फाइबर कनेक्शन मौजूद हैं वहां यह बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं लगेगा, लेकिन दूरदराज और बॉर्डर एरिया में यह इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Starlink ने भारत में अपनी तैयारी तेज कर दी है। कंपनी कथित तौर पर 10 लोकेशन्स पर ग्राउंड बेस स्टेशंस लगाने की योजना बना रही है। इनमें से मुंबई को सेंट्रल हब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इन स्टेशंस से नेटवर्क की सिक्योरिटी और डेटा राउटिंग को संभाला जाएगा।
स्पीड और कवरेज के साथ Starlink की सर्विस थोड़ी प्रीमियम होगी। शुरुआती हार्डवेयर किट (डिश और राउटर सहित) के लिए ग्राहकों को करीब 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा हर महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 3,000 से 4,200 रुपये के बीच हो सकता है, जो लोकेशन और डेटा यूज पर निर्भर करेगा। हालांकि, यदि इसका मकसद ग्रामिण और दूरदजार के इलाकों पर हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराना है, तो यह देखना होगा कि ये कीमत कितनी जायज होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन