Photo Credit: X/@evleaks
Motorola Signature के लॉन्च से पहले फोन का पोस्टर लीक हो गया है।
Motorola की ओर से Motorola Signature जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला तेज हो गया है। Motorola Signature कंपनी का फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन होगा जिसमें धांसू फीचर्स का खुलासा हुआ है। लॉन्च से पहले फोन का पोस्टर लीक हो गया है जिसमें इसका डिजाइन पता चलता है। साथ ही फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। डिवाइस में 16GB रैम होगी, 5200mAh बैटरी, और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं Motorola Signature के स्पेसिफिकेशंस।
Motorola Signature के लॉन्च से पहले फोन का पोस्टर लीक हो गया है। इसमें फोन का आकर्षक डिजाइन दिख रहा है और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) की ओर से X पोस्ट पर फोन का पोस्टर शेयर किया गया है। टिप्स्टर ने फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस भी लिस्ट किए हैं।
Device: motorola signature
— Evan Blass (@evleaks) January 4, 2026
Processor: Snapdragon 8 Gen 5 (3nm)
Expandable Storage: 256GB UFS 4.1 | 512GB UFS 4.1 | 1TB UFS 4.1
Memory (RAM): 12GB LPDDR5X | 16GB LPDDR5X
Security: On-screen ultrasonic fingerprint reader | Face Unlock | ThinkShield
Sensors: Proximity… pic.twitter.com/BT40uHz4tH
Motorola Signature में 6.8 इंच का Extreme AMOLED डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 446ppi पिक्सल डेंसिटी होगी। इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है। इसमें 6,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इसमें Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है।
Motorola Signature में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट होगा जिसके साथ में 16 जीबी तक रैम, और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें 5200mAh बैटरी, और 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है।
Motorola Signature कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर कहा गया है कि फोन में 50MP का Sony LYT-500 सेल्फी कैमरा आ सकता है। रियर में फोन 50MP Sony LYT-828 मेन कैमरा के लैस हो सकता है। दूसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, और तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया जा सकता है।
टिप्स्टर ने कहा है कि फोन में कंपनी 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट्स दे सकती है। इसके साथ ही सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी 7 साल तक ही मिलते रहेंगे। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 के साथ आ सकता है जिसके ऊपर Hello UX की स्किन देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर होंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स में eSIM, Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 6.0, और USB-C पोर्ट मिल सकता है। इसमें MIL-STD-810 ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP68/69 रेटिंग दी जा सकती है। फोन के डाइमेंशन 162.1 x 76.4 x 6.99mm होंगे और वजन 186 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
अब WhatsApp पर फ्री मिलेगी कानूनी सलाह, नहीं काटने होंगे वकीलों के चक्कर, न्याय सेतू चैटबॉट हुआ शुरू
2026 का बंपर धमाका, Vivo का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा जबरदस्त सस्ता, देखें डील
ViewSonic के 2026 में 500 करोड़ रुपये के रेवन्यू टारगेट में होगी LED वीडियो वॉल्स की बड़ी हिस्सेदारी
Honor Power 2 में होगी 10,080 mAh की बैटरी, 3 कलर के ऑप्शन