Amazon ने बाजार में 4 नए Echo डिवाइस Echo Dot Max, Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 लॉन्च कर दिए हैं।
Photo Credit: Amazon
Amazon Echo Dot Max में AZ3 है।
Amazon ने बाजार में 4 नए Echo डिवाइस Echo Dot Max, Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 लॉन्च कर दिए हैं। ये डिवाइस एडवांस AI एसिस्टेंट Alexa+ पर काम करते हैं। ये डिवाइस ज्यादा पावर, ज्यादा सेंसर और Alexa+ एक्सेस के साथ आते हैं। Echo Dot Max में AZ3 का उपयोग किया गया है। Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 में AZ3 Pro है। आइए Amazon Echo डिवाइसेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत बारे में विस्तार से जानते हैं।
Amazon Echo Dot Max की कीमत 99.99 डॉलर (लगभग 8,869 रुपये), Echo Studio की कीमत 219.99 डॉलर (लगभग 19,514 रुपये), Echo Show 8 की कीमत 179.99 डॉलर (लगभग 15,966 रुपये) और Echo Show 11 की कीमत 219.99 डॉलर (लगभग 19,514 रुपये) है। अमेरिका में प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो गई है। Echo Dot Max और Echo Studio 29 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे, जबकि Echo Show 8 और Echo Show 11 12 नवंबर से उपलब्ध होंगे।
Amazon के इको डिवाइसेज अमेजन के AZ3 और AZ3 Pro चिप्स पर काम करते हैं। Echo Dot Max में AZ3 का उपयोग किया गया है, जो वेक-वर्ड डिटेक्शन को 50 प्रतिशत तक बेहतर बनाता है, बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करता है और माइक्रोफोन ऐरे को पावर देता है। Echo Studio, Echo Show 8 और Echo Show 11 में AZ3 Pro उपयोग किया गया है जो कि ज्यादा स्मार्ट होने के साथ तेज रिस्पॉन्स के लिए एडवांस लैंग्वेज मॉडल और विजन ट्रांसफॉर्मर का सपोर्ट करता है। सभी डिवाइस में Omnisense सेंसर सिस्टम है जो घर में होने वाली एक्टिविटी का पता लगाने के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा, ऑडियो, रडार, एक्सेलेरोमीटर और वाई-फाई सिग्नल का उपयोग करता है। इसके बाद एलेक्सा एक्टिव तौर पर काम कर सकता है, जैसे कि जब कोई अलग व्यक्ति कमरे में आता है तो उसे रिमाइंड कराने या रात में 10 बजे के बाद गैराज का दरवाजा खुला रहने पर जानकारी देता है।
Echo Dot Max में 2 स्पीकर वाला एक नया डिजाइन किया गया ऑडियो सिस्टम है। इसमें एक हाई-एक्सकर्शन वूफर और एक कस्टम ट्वीटर शामिल है, जो इको डॉट 5th जेन के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा बेस देता है। इको स्टूडियो में तीन फुल रेंज ड्राइवर्स वाला एक हाई-एक्सकर्शन वूफर शामिल है। यह स्पेशियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करता है। ग्राहक एलेक्सा होम थिएटर सिस्टम बनाने के लिए 5 इको डॉट मैक्स या इको स्टूडियो यूनिट को फायर टीवी स्टिक के साथ भी जोड़ सकते हैं।
Echo Show 8, Echo Show 11 में इन सेल टच और नेगेटिव लिक्विड क्रिस्टल डिजाइन है जो किसी भी लाइट में क्लियर विजुअल प्रदान करता है। इनमें 13 मेगापिक्सल कैमरे हैं जो एलेक्सा को यूजर्स को ग्रीट करने के साथ जरूरी जानकारी प्रदान करता है। ये डिवाइस स्मार्ट होम हब के तौर पर काम करते हैं और जिगबी, मैटर और थ्रेड का सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन