Ather ने अपने ई-स्कूटर यूजर्स के लिए इस फेस्टिव सीजन Service Carnival 2025 लॉन्च किया है, जिसमें फ्री हेल्थ चेक और कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।
Photo Credit: Ather Energy
Ather Service Carnival 2025 में कंपनी फ्री 15-पॉइंट हेल्थ चेक-अप दे रही है
Ather Energy ने अपने ई-स्कूटर यूजर्स के लिए एक बार फिर धमाकेदार सर्विस कैंपेन शुरू किया है। कंपनी ने “Ather Service Carnival 2025” का ऐलान किया है, जो 9 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान यूजर्स को उनके Ather स्कूटर की सर्विस पर कई बेनिफिट्स और ऑफर्स मिलेंगे। बता दें कि Ather Energy ने हाल हरी में पांच लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग करने का माइलस्टोन पार किया है। कंपनी की सेल्स बढ़ाने में इसके फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta का बड़ा योगदान है। पिछले साल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
बात करें Ather Service Carnival 2025 की, तो इस बार के ऑफर में कंपनी फ्री 15-पॉइंट हेल्थ चेक-अप के साथ-साथ कई सर्विस और पार्ट्स पर छूट दे रही है। Ather के मुताबिक, यूजर्स को लेबर और ब्रेक पैड्स पर 10% डिस्काउंट, पेंटेड बॉडी पार्ट्स पर 15% डिस्काउंट और स्कूटर की पॉलिश पर 20% डिस्काउंट मिलेगा। यह कैंपेन पूरे देश के Ather सर्विस सेंटर्स पर लागू होगा।
Ather ने बताया कि यह ऑफर Ather 450 सीरीज और Rizta दोनों मॉडल्स पर लागू रहेगा। सर्विस कार्निवल का मकसद ई-स्कूटर ओनर्स को फेस्टिव सीजन में बेहतरीन मेंटेनेंस सर्विस देना है, ताकि स्कूटर टॉप कंडीशन में बना रहे। कंपनी के अनुसार, फ्री हेल्थ चेक-अप के तहत स्कूटर के 15 अहम पॉइंट्स जैसे बैटरी हेल्थ, ब्रेकिंग सिस्टम, टायर कंडीशन, सस्पेंशन और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की जांच की जाएगी।
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ather Energy ने पांच लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। कंपनी की सेल्स बढ़ाने में इसके फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta का बड़ा योगदान है। पिछले वर्ष कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। Ather Energy ने उत्तर और मध्य भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है।
इसी महीने Ather ने जानकारी दी थी कि कंपनी ने पांच लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने का मील का पत्थर पार कर लिया है। कंपनी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। Ather Energy के पास तमिलनाडु के होसुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के बिडकिन में कंपनी तीसरी फैक्टरी लगा रही है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में कंपनी ने Ola Electric को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल किया था।
Ather Service Carnival 2025, 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
यह ऑफर Ather 450 सीरीज और Rizta स्कूटर ओनर्स के लिए लागू है।
यूजर्स को फ्री 15-पॉइंट हेल्थ चेक-अप, लेबर और ब्रेक पैड्स पर 10% डिस्काउंट, बॉडी पार्ट्स पर 15% और पॉलिश पर 20% छूट मिलेगी।
हां, यह ऑफर देशभर के सभी अधिकृत Ather सर्विस सेंटर्स पर लागू रहेगा।
हां, Ather Care Plans सालभर के सर्विस पैकेज हैं, जबकि सर्विस कार्निवल सीमित समय की प्रमोशनल सर्विस स्कीम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन