Ather Energy ने Ather 450X के लिए OTA अपडेट जारी किया है, जिससे स्कूटर में Infinite Cruise फीचर जुड़ गया है।
Photo Credit: Ather
Ather 450X की एक्स-शोरूम कीमत बेंगलुरु में 1,47,998 रुपये से शुरू होती है
शहरी राइडिंग को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए Ather Energy ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है। इस OTA (Over-the-Air) अपडेट के जरिए स्कूटर में Infinite Cruise नाम का नया फीचर जोड़ा गया है, जिसे खास तौर पर भारतीय शहरों के ट्रैफिक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अपडेट उपलब्ध होते ही राइडर्स को स्कूटर के डैशबोर्ड पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा। नया Infinite Cruise 10 किमी प्रति घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड रेंज में काम करता है।
Ather के मुताबिक, Infinite Cruise पारंपरिक क्रूज कंट्रोल से अलग है। जहां आमतौर पर क्रूज कंट्रोल हाईवे और स्थिर स्पीड के लिए बनाया जाता है, वहीं Infinite Cruise को स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक, कम स्पीड और बार-बार ब्रेक लगाने जैसी सिचुएशन्स के लिए डेवलप किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर रोजमर्रा की सिटी राइडिंग को कम थकाऊ बना सकता है।
इस फीचर की खास बात यह है कि एक बार एक्टिव होने के बाद यह ब्रेक लगाने या दोबारा एक्सीलेरेट करने पर भी बंद नहीं होता। सिस्टम अपने आप नई स्पीड के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है, जिससे हर बार फीचर को दोबारा ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती। भारी ट्रैफिक या लंबे समय तक चलने वाली सिटी राइड्स के दौरान यह सुविधा काफी काम की मानी जा रही है।
Infinite Cruise 10 kmph से लेकर 90 kmph तक की स्पीड रेंज में काम करता है। इसमें CityCruise जैसे फंक्शन शामिल हैं, जो ट्रैफिक फ्लो के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करता है। इसके साथ Hill Control भी दिया गया है, जो ढलान पर स्कूटर को स्थिर रखने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करता है। वहीं, खराब और फिसलन भरी सड़कों पर लो-स्पीड राइडिंग के लिए Crawl Control और ट्रैक्शन कंट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है।
इस अपडेट की एक अहम बात इसकी बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी है। कंपनी के अनुसार, 1 जनवरी 2025 के बाद खरीदे गए करीब 44,000 Ather 450X स्कूटर्स में यह फीचर OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह Ather की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसमें हार्डवेयर के साथ-साथ लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर भी फोकस किया जा रहा है।
Infinite Cruise के जुड़ने के बाद Ather 450X में पहले से मौजूद Magic Twist और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स और मजबूत हो गए हैं। फिलहाल Ather 450X की एक्स-शोरूम कीमत बेंगलुरु में 1,47,998 रुपये से शुरू होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
स्मार्ट गैजेट्स के बाद अब स्मार्ट दवा! चिप वाली गोली पेट में जाके भेजेगी सिग्नल, जानें किस काम आएगी