• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Ather ने खत्म की ई स्कूटर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, 8 साल तक मिलेगी बैटरी वारंटी; Ola की बढ़ी टेंशन!

Ather ने खत्म की ई-स्कूटर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, 8 साल तक मिलेगी बैटरी वारंटी; Ola की बढ़ी टेंशन!

Ather Eight70 वारंटी स्कीम के तहत यूजर्स को 8 साल या 80,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बैटरी वारंटी मिलेगी।

Ather ने खत्म की ई-स्कूटर ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, 8 साल तक मिलेगी बैटरी वारंटी; Ola की बढ़ी टेंशन!

Photo Credit: Ather Energy

ख़ास बातें
  • Ather ने 450 और Rizta के लिए नई Eight70 वारंटी स्कीम की घोषणा की
  • इसके तहत यूजर्स को 8 साल या 80,000 किमी तक की बैटरी वारंटी मिलेगी
  • नाम में 70 का मतलब 70 प्रतिशत बैटरी हेल्थ है
विज्ञापन
Ather Energy ने अपने Ather 450 और Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए एक एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी स्कीम की घोषणा की है। Eight70 नाम से पेश की गई वारंटी स्कीम को रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी के तहत लाया गया है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म बैटरी हेल्थ, परफॉर्मेंस और रिप्लेसमेंट कॉस्ट की चिंताओं को खत्म करना है। कंपनी अपने ई-स्कूटर्स के साथ पहले से ही डिफॉल्ट रूप से पांच साल की वारंटी पेश करती है।

Ather Eight70 वारंटी को 3-वर्षीय एड-ऑन के रूप में पेश किया जा रहा है, जो ई-स्कूटर के Pro Pack के साथ मिलने वाली 5-वर्षीय बैटरी के बाद शुरू होगी और इस तरह यूजर को कुल 8-वर्षीय लाभ मिलेंगे। इसकी कीमत GST के साथ 4,999 रुपये होगी। ध्यान रहे कि यह एड-ऑन Pro Pack के साथ ही लिया जा सकता है।

Ather Energy ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि उसके Ather 450 और Rizta ई-स्कूटर्स के साथ ग्राहकों के पास अब नई वारंटी स्कीम को चुनने का ऑप्शन होगा। इसके तहत यूजर्स को 8 साल या 80,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बैटरी वारंटी मिलेगी। नाम में 70 का मतलब 70 प्रतिशत बैटरी हेल्थ है। इस पैकेज को चुनते समय Ather यह भी आश्वासन देता है कि वह फुल कवरेज अवधि के दौरान कम से कम 70 प्रतिशत बैटरी हेल्थ बनाए रखेगा।

इसके अलावा, बताया गया है कि वारंटी क्लेम के मौद्रिक मूल्य की ऊपरी लिमिट के बिना सभी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और बैटरी फेलियर को कवर करेगी। एथर एनर्जी यह भी दावा कर रही है कि बैटरी सेल के डीप डिस्चार्जिंग के कारण क्लेम खारिज नहीं किए जाएंगे, भले ही यूजर स्कूटर को लंबे समय तक बिना चार्ज किए रखें या इनएक्टिव रखे।

बता दें कि Ather 450 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में S वेरिएंट आता है, जबकि X वेरिएंट की कीमत 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Ather Rizta की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Ather, Ather Energy, Ather Eight70, Ather Eight70 Warranty
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी
  2. स्मार्टफोन खो गया? UPI आईडी को तुरंत कर दें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका
  3. Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  4. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  5. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
  6. क्या है WhatsApp लव स्कैम, प्रीति से मिलने के बहाने लूटे 32 लाख रुपये
  7. 10 हजार रुपये से सस्ता मिल रहा Hisense का यह QLED Google TV, जानें पूरा ऑफर
  8. GTA 6 की रिलीज तीसरी बार टली, अब इस तारीख को आएगा गेम, X पर आई Memes की बाढ़
  9. महंगे हो गए स्मार्टफोन! Oppo, Vivo, Samsung ने 2000 रुपये तक बढ़ाईं कीमतें, जानें वजह
  10. Apple Watch पर WhatsApp कैसे करें इंस्टॉल, ये चीजें होंगी जरूरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »