इस मार्केट में TVS Motor की हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत की है। पिछले महीने Ola Electric इस मार्केट में दूसरे स्थान से गिरकर चौथे पायदान पर चली गई है
इस मार्केट में सितंबर में कुल 1,04,056 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन हुए हैं
देश में पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस मार्केट में TVS Motor की हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत की है। हालांकि, बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric को सितंबर में झटका लगा है और यह दूसरे स्थान से गिरकर चौथे पायदान पर चली गई है।
Vahan पोर्ट के डेटा के अनुसार, पिछले महीने TVS Motor ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के 22,481 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं। हालांकि, यह महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 7.41 प्रतिशत की गिरावट है। इस मार्केट में सितंबर में कुल 1,04,056 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। Bajaj Auto ने 19,519 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशंस के साथ इस सेगमेंट में दूसरा स्थान दोबारा हासिल किया है। इस मार्केट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी लगभग 18.76 प्रतिशत की है।
ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर Ather Energy ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हाल ही में स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग कराने वाली Ather Energy ने 18,109 यूनिट्स की बिक्री की है और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 17.40 प्रतिशत की है। ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 13,371 यूनिट्स बेची हैं। कंपनी के लिए महीना-दर-महीना आधार पर यह लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट है। इस मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की हिस्सेदारी घटकर 12.85 प्रतिशत रह गई है। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। इस मौके पर कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X+ का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च गया था। कंपनी ने लगभग चार वर्ष पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स शामिल हैं। Roadster X+ के स्पेशल एडिशन को मिडनाइट ब्लू कलर में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में डुअल-टोन सीट है। हाल ही में कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport भी लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुरुआती प्राइस 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। S1 Pro Sport में 13 kW फेरीट मोटर है जिसे ओला इलेक्ट्रिक ने डिवेलप किया है। इससे पहले कंपनी को अपने Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कम्प्लायंस सर्टिफिकेशन मिला था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन