Ather Energy के CEO और को-फाउंडर तरुण मेहता ने भी टीजर को ट्वीट किया और पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया है कि इस बार Ather पहली बार एक कॉन्सेप्ट व्हीकल शोकेस करेगा।
Photo Credit: Ather
Ather का नया कॉन्सेप्ट EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म है
Ather Energy 30 अगस्त को अपना Community Day 2025 इवेंट होस्ट करने जा रहा है और ब्रांड ने इसका नया टीजर जारी किया है। टीजर में एक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिल्हूट दिखाया गया है जो कंपनी के नए EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। यह नया प्लेटफॉर्म खासतौर पर लो-कॉस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे आम कस्टमर्स को किफायती दाम पर EV ऑप्शन मिल सकेगा।
टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूटर का डिजाइन काफी स्पोर्टी होगा। इसमें सेंट्रल स्पाइन डिजाइन नजर आ रहा है, जैसा हमें Yamaha Aerox 155 में दिख चुका है। हेडलाइट यूनिट को फ्रंट एप्रन में फिट किया गया है, वहीं पीछे पिलियन के लिए मोटा ग्रैब रेल दिया गया है। रियर में बड़ा टेललाइट भी साफ दिख रहा है। उम्मीद है कि पब्लिक-फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें हुक्स और बैकरेस्ट फिटिंग का ऑप्शन भी मिलेगा।
Ather Energy के CEO और को-फाउंडर तरुण मेहता ने भी टीजर को ट्वीट किया और पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया है कि इस बार Ather पहली बार एक कॉन्सेप्ट व्हीकल शोकेस करेगा। उनके मुताबिक, यह प्रोडक्शन लिमिट्स से परे होगा और बताएगा कि Ather का फ्यूचर डिजाइन, परफॉर्मेंस और इंजीनियरिंग के मामले में कैसा हो सकता है।
उन्होंने लिखा, (अनुवादित) "सालों तक ऐसा करने से इनकार करने के बाद, पहली बार हम एक कॉन्सेप्ट व्हीकल शोकेस कर रहे हैं। प्रोडक्शन या लॉन्च की किसी भी सीमा से बंधा हुआ नहीं। यह शोकेस, डिजाइन और इंजीनियरिंग पर हमारे नए विचारों की एक झलक है जो एक व्हीकल की लिमिटेशन्स को आगे बढ़ाते हैं। यह एथर का भविष्य के बारे में विजन है।"
We have got something special lined up for this Community Day.
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) August 21, 2025
After refusing to do one for years, for the first time, we are showcasing a concept vehicle. Not bound by constraints of production or launch. It's a glimpse into our new ideas on performance, design and engineering… pic.twitter.com/Wl2vim2FQD
जैसा कि हमने बताया नया कॉन्सेप्ट EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मॉड्यूलर है। यानी इसी बेस पर अलग-अलग साइज और फीचर्स वाले ई-स्कूटर्स बनाए जा सकेंगे। इससे न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग आसान होगी बल्कि R&D कॉस्ट भी काफी हद तक कम हो सकती है।
Ather Community Day में सिर्फ नया स्कूटर ही नहीं, बल्कि और भी कई अनाउंसमेंट्स होने की संभावना है। कंपनी अपने Halo हेलमेट्स के लिए वॉइस कमांड्स लेकर आ रही है, जिससे राइडर सीधे स्कूटर से बात कर पाएंगे। अभी ये क्लियर नहीं है कि इसमें Google Assistant, Siri होगा या Ather का खुद का नया AI असिस्टेंट।
इसके अलावा Ather अगली जनरेशन के फास्ट-चार्जिंग सिस्टम्स और Ather Stack 7.0 सॉफ्टवेयर को भी लॉन्च करने वाला है, जिसे नए और पुराने दोनों कस्टमर्स तक रोल आउट किया जा सकता है। इवेंट में इंटरएक्टिव जोन्स भी होंगे, जहां फैन्स और यूजर्स सीधे कंपनी की डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम से जुड़ पाएंगे। इवेंट 30 अगस्त को आयोजित हो रहा है।
Ather Community Day 30 अगस्त 2025 को आयोजित होगा।
इवेंट में नया बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फास्ट-चार्जिंग सिस्टम और Stack 7.0 सॉफ्टवेयर लॉन्च होंगे।
नया स्कूटर EL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो खासतौर पर लो-कॉस्ट ई-स्कूटर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
Halo हेलमेट्स को अब वॉइस कमांड्स सपोर्ट मिलेगा, जिससे राइडर सीधे स्कूटर से इंटरैक्ट कर पाएगा।
CEO तरुण मेहता के मुताबिक, यह Ather का पहला कॉन्सेप्ट व्हीकल होगा जो प्रोडक्शन लिमिट्स से परे डिजाइन और इंजीनियरिंग दिखाएगा।
Ather Stack 7.0 नए और मौजूदा दोनों कस्टमर्स को रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन