• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन

Ather ने AtherStack 7 अपडेट में और भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नए अपडेट में नेचुरल वॉयस कमांड्स, Pothole Alerts और Crash Alerts भी शामिल किए गए हैं।

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सॉफ्टवेयर अपडेट से डिस्प्ले बन जाएगा टचस्क्रीन

Photo Credit: Ather

नए फीचर के लिए पुराने यूजर्स को केवल अपने स्कूटर के सॉफ्टवेयर वर्जन को अपडेट करना होगा

ख़ास बातें
  • Ather Rizta Z को मिला OTA अपडेट, जिससे डिस्प्ले हो जाएगा टचस्क्रीन
  • AtherStack 7 वर्जन में Infinite Cruise और नए स्मार्ट अलर्ट्स भी जोड़े गए
  • Potholes व Crash अलर्ट, डिस्प्ले पर दिखाई देंगे इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट
विज्ञापन

Ather Energy ने अपने लोकप्रिय फैमिली ई-स्कूटर, Ather Rizta के Z वेरिएंट को एक बड़ा टेक्नोलॉजी बूस्ट दिया है। अब इस मॉडल में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए टचस्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा जोड़ दी गई है और हैरानी की बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का हार्डवेयर बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। यानी पुराने स्कूटर मालिक, जिन्होंने पहले Z वेरिएंट खरीदा था, वे भी इस नए प्रीमियम फीचर का फायदा उठा सकेंगे। यह अपग्रेड Ather Community Day 2025 इवेंट में CEO Tarun Mehta ने घोषित किया। साथ ही Eco Mode, रिफ्रेश UI और नए Terracotta Red कलर ऑप्शन को भी अनाउंस किया गया।

Ather Rizta Z में अब OTA अपडेट के जरिए टचस्क्रीन फीचर को जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स अपने डिस्प्ले पर टच के जरिए फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए पुराने यूजर्स को केवल अपने स्कूटर के सॉफ्टवेयर वर्जन को अपडेट करना होगा।

यदि आप सोच रहे हैं कि Ather ने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया था और यदि यह टचस्क्रीन सपोर्ट करता था तो लॉन्च के साथ ही टचस्क्रीन फीचर क्यों नहीं आया, तो बता दें कि शुरुआत में Ather का Rizta Z टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आने वाला नहीं था। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के नीचे टच लेयर मौजूद थी। कंपनी को शुरुआत में सप्लायर से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से कंपनी ने इसे एक्टिवेट नहीं किया था। 

Ather का कहना है कि कंपनी का प्लान बाद के यूनिट्स में इसे पूरी तरह हटाने का प्लान था, लेकिन सप्लायर वाली समस्या क सामाधान हो गया। इसके बाद कंपनी ने अपनी रिसर्च की ओर ध्यान दिया, जिसमें पाया गया था कि ज्यादातर ग्राहक AtherStack Pro को चुन रहे हैं, क्योंकि उसमें एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसी वजह से Ather ने Rizta Z में भी OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए टचस्क्रीन को एक्टिव कर दिया।

Ather Rizta के नए Terracotta Red कलर ऑप्शन को भी अनाउंस किया गया है

Ather Rizta के नए Terracotta Red कलर ऑप्शन को भी अनाउंस किया गया है
Photo Credit: Ather

Ather ने AtherStack 7 अपडेट में और भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नए अपडेट में नेचुरल वॉयस कमांड्स शामिल किए गए हैं, जिससे अब राइडर बिना हैंड्स-ऑन ऑपरेशन के स्कूटर की कई फंक्शंस कंट्रोल कर पाएंगे। स्टेटस चेक करना हो या सेटिंग्स बदलनी हों, अब सब कुछ वॉयस से आसान हो गया है।

साथ ही, यूजर्स को अब प्रोएक्टिव अलर्ट्स भी मिलेंगे हैं जो राइडिंग के दौरान सिस्टम इश्यूज या संभावित खतरे को रियल-टाइम में नोटिफाई करते हैं।

AtherStack 7 का सबसे खास फीचर Pothole Alerts है। ऑनबोर्ड IMU सिस्टम से स्कूटर सड़क के गड्ढों को डिटेक्ट करके डैशबोर्ड और वॉयस प्रॉम्प्ट के जरिए अलर्ट देता है। इसके अलावा, Crash Alerts भी शामिल किए गए हैं। किसी एक्सीडेंट की स्थिति में स्कूटर तुरंत इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को लाइव लोकेशन भेज सकता है। Ather का दावा है कि यह सिस्टम मामूली और बड़े क्रैश में फर्क कर सकता है। साथ ही, डैशबोर्ड पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स दिखाए जाते हैं ताकि आस-पास मौजूद लोग मदद कर सकें।

अर्बन इलाकों में पार्किंग और चोरी बड़ी समस्या होती है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो नए फीचर्स दिए हैं, ParkSafe, जो नेशनल टो जोन डेटाबेस का यूज करके राइडर को अलर्ट करता है अगर वे किसी हाई-रिस्क एरिया में पार्क कर रहे हों। दूसरा LockSafe, जो टेम्परिंग डिटेक्ट करता है और तुरंत ओनर को अलर्ट भेजता है। इसके अलावा, राइडर Ather मोबाइल ऐप से स्कूटर को रिमोटली इममोबिलाइज कर सकता है।

इतना ही नहीं, Infinite Cruise नाम का फीचर भी जोड़ा गया है, जो क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल और क्रॉल कंट्रोल का कॉम्बिनेशन है। एक बटन प्रेस से स्पीड सेट हो जाती है। स्पीड बढ़ाने के लिए थ्रॉटल घुमाना है और कम करने के लिए ब्रेक या नेगेटिव थ्रॉटल देना होगा। इसमें नया स्पीड ऑटोमैटिकली लॉक हो जाता है। यहां तक कि 10 km/h पर भी इसे यूज किया जा सकता है, जो खासकर ट्रैफिक में बेहद काम का फीचर है। Infinite Cruise सबसे पहले Ather 450 Apex पर उपलब्ध होगा और 2025 में बने सभी Apex मॉडल्स के साथ कम्पैटिबल रहेगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 के लॉन्च की तैयरी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  2. नहीं मिस होगा किसी का WhatsApp Status, तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है अपकमिंग फीचर?
  3. YouTube ने टीनएजर्स के लिए मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग सेक्शन किया लॉन्च, स्पेशल कंटेंट होगा पेश
  4. Starlink के सैटेलाइट गिर रहे हैं! पृथ्वी के लिए नया खतरा
  5. Ola Shakti: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इस बिजनेस में भी एंट्री करने को तैयार ओला, कल होगा बड़ा ऐलान!
  6. Uranus और Neptune ग्रहों में सिर्फ गैस नहीं, चट्टानें भी! नई स्टडी में खुलासा
  7. OnePlus Turbo स्पेसिफिकेशंस लीक: 165Hz OLED डिस्प्ले, 7650mAh बैटरी, 100W चार्जिंग का हुआ खुलासा
  8. आ रहा है Apple का अब तक का सबसे पावरफुल MacBook! टीजर वीडियो ने मचाई हलचल
  9. Vivo X300 vs OnePlus 13s vs iPhone 16e: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  10. Moto X70 Air: पतले फोन की रेस में कूदा Motorola, Samsung और Apple को देगा टक्कर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »