WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सऐप ला रहा है बड़े काम का फीचर, जल्द सभी चैट में बना सकेंगे इवेंट!
WhatsApp फीचर ट्रैकर WaBetaInfo ने Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.3.6 में एक नए फीचर को स्पॉट किया है। यह इवेंट फीचर है, जो व्यक्तिगत चैट में भी काम कर रहा है। इससे पहले केवल ग्रुप या कम्युनिटी में इवेंट बनाए जा सकते थे। नए वर्जन में इस फीचर को व्यक्तिगत चैट के लिए भी देखा गया है। रिपोर्ट बताती है कि यहां भी यूजर इवेंट बनाना, इसके लिए डेट या टाइम सेट करना, रिमाइंडर सेट करना आदि काम कर सकेंगे।