WhatsApp Remind Me फीचर में यूजर्स के लिए पहले से फिक्स्ड तीन ऑप्शन होंगे - 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे। सबसे आखिर में कस्टम ऑप्शन होगा, जिसके जरिए तारीख और समय खुद से चुना जा सकता है।
Photo Credit: Unsplash
WhatsApp Remind Me फीचर में जब सेट किया गया समय आता है, तब उस मैसेज का नोटिफिकेशन मिलता है
WhatsApp ने अपनी बीटा वर्जन में नया 'Remind Me' फीचर टेस्टिंग के लिए लाइव कर किया है, जो यूजर्स को किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स खास मैसेज को लंबे समय तक भूलने से बच सकते हैं, खासकर तब जब बहुत सारी चैट्स में जरूरी मैसेज गुम होने का खतरा हो। हाल ही में WhatsApp Android यूजर्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर, 'Quick Recap' भी टेस्टिंग के लिए लाइव किया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल सभी बीटा टेस्टर्स के लिए लिए उपलब्ध नहीं हैष इस फीचर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि अब आपको ढेर सारे अनरीड मैसेज में खोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि WhatsApp खुद आपके लिए कई चैट्स की समरी, यानी रीकैप तैयार कर देगा।
Android के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.21.14 में नया Remind Me फीचर जोड़ा गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया फीचर यूजर्स को किसी मैसेज में एक रिमाइंडर जोड़ने की सुविधा देता है। फीचर बीटा टेस्टिंग के लिए लाइव है और प्रतीत होता है सभी के लिए अब उपलब्ध है। Gadgets 360 के कई सदस्य, जो बीटा ऐप चला रहे हैं, इस फीचर को यूज करने में सक्षम थें।
WhatsApp Remind Me फीचर यूज करना बेहद आसान है। यूजर को जिस मैसेज पर रिमाइंडर लगाना है, उस मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करके उसे हाइलाइट करना होगा, जिसके बाद टॉप पर मौजूद मेन्यू में एक एक्स्ट्रा घंटी का आइकन दिखाई देगा। इस बेल आइकन पर टैप करने से रिमाइंडर मेन्यू खुल जाएगा। यूजर्स के लिए पहले से फिक्स्ड तीन ऑप्शन होंगे - 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे। सबसे आखिर में कस्टम ऑप्शन होगा, जिसके जरिए तारीख और समय खुद से चुना जा सकता है।
जब सेट किया गया समय आता है, तब WhatsApp उस मैसेज का नोटिफिकेशन भेजता है, जिसमें मैसेज का कंटेंट, चैट और अगर मैसेज में कोई मीडिया है तो उसका प्रीव्यू भी शामिल होता है। यदि आप रिमाइंडर को समय आने से पहले हटाना चाहते हैं, तो उसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और ऊपर मौजूद बेल आइकन को वापस टैप कर दें। ऐसा करते ही रिमाइंडर डिलीट हो जाएगा।
यह फीचर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIF और अन्य सभी मैसेज फॉर्मेट्स के लिए काम करता है। यह मौजूदा मैसेज स्टारिंग और चैट पिनिंग से अलग है, क्योंकि यह यूजर को एक प्रोडक्टिव रिमाइंडर नोटिफिकेशन देता है, जिससे आप जरूरी मैसेज पर फिर से फोकस कर सकते हैं।
'Remind Me' एक नया फीचर है जिससे यूजर किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप किसी महत्वपूर्ण मैसेज को बाद में याद रखने के लिए नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
यूजर सिर्फ किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें, फिर टॉप पर मौजूद बेल आइकन पर टैप करें। यहां से आप 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे का प्रीसेट टाइम या अपनी मनचाही कस्टम टाइम सेट कर सकते हैं।
जब रिमाइंडर टाइम पूरा हो जाता है, तब WhatsApp आपको नोटिफिकेशन भेजता है जिसमें उस मैसेज का कंटेंट, चैट का नाम और अगर मैसेज में कोई फोटो या वीडियो है तो उसका प्रीव्यू भी मिलता है।
यह फीचर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIF, और अन्य सभी प्रकार के मैसेज फॉर्मेट्स के लिए उपलब्ध है।
फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। iOS और स्टेबल वर्जन के लिए अभी रिलीज की डेट तय नहीं है, लेकिन भविष्य में आने के आसार हैं।
हां, यूजर अलग-अलग चैट या एक ही चैट में कई मैसेज पर अलग-अलग रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
अगर आपने किसी मैसेज का रिमाइंडर सेट किया है तो आप उस मैसेज को फिर से लॉन्ग प्रेस करके बेल आइकन से रिमाइंडर रिमूव कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन