• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • रिप्लाई करना भूल जाते हैं? WhatsApp का नया फीचर आपको दिलाएगा याद, जानें कैसे करता है काम?

रिप्लाई करना भूल जाते हैं? WhatsApp का नया फीचर आपको दिलाएगा याद, जानें कैसे करता है काम?

WhatsApp Remind Me फीचर में यूजर्स के लिए पहले से फिक्स्ड तीन ऑप्शन होंगे - 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे। सबसे आखिर में कस्टम ऑप्शन होगा, जिसके जरिए तारीख और समय खुद से चुना जा सकता है।

रिप्लाई करना भूल जाते हैं? WhatsApp का नया फीचर आपको दिलाएगा याद, जानें कैसे करता है काम?

Photo Credit: Unsplash

WhatsApp Remind Me फीचर में जब सेट किया गया समय आता है, तब उस मैसेज का नोटिफिकेशन मिलता है

ख़ास बातें
  • WhatsApp Beta में नया 'Remind Me' फीचर, मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करें
  • यूजर 2, 8, 24 घंटे या कस्टम टाइम पर नोटिफिकेशन पा सकेंगे
  • यह फीचर मैसेज को मिस होने से बचाएगा, स्टारिंग और पिनिंग से अलग
विज्ञापन

WhatsApp ने अपनी बीटा वर्जन में नया 'Remind Me' फीचर टेस्टिंग के लिए लाइव कर किया है, जो यूजर्स को किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स खास मैसेज को लंबे समय तक भूलने से बच सकते हैं, खासकर तब जब बहुत सारी चैट्स में जरूरी मैसेज गुम होने का खतरा हो। हाल ही में WhatsApp Android यूजर्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर, 'Quick Recap' भी टेस्टिंग के लिए लाइव किया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल सभी बीटा टेस्टर्स के लिए लिए उपलब्ध नहीं हैष इस फीचर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि अब आपको ढेर सारे अनरीड मैसेज में खोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि WhatsApp खुद आपके लिए कई चैट्स की समरी, यानी रीकैप तैयार कर देगा।

Android के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.21.14 में नया Remind Me फीचर जोड़ा गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया फीचर यूजर्स को किसी मैसेज में एक रिमाइंडर जोड़ने की सुविधा देता है। फीचर बीटा टेस्टिंग के लिए लाइव है और प्रतीत होता है सभी के लिए अब उपलब्ध है। Gadgets 360 के कई सदस्य, जो बीटा ऐप चला रहे हैं, इस फीचर को यूज करने में सक्षम थें।

How to use WhatsApp 'Remind Me' feature?

WhatsApp Remind Me फीचर यूज करना बेहद आसान है। यूजर को जिस मैसेज पर रिमाइंडर लगाना है, उस मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करके उसे हाइलाइट करना होगा, जिसके बाद टॉप पर मौजूद मेन्यू में एक एक्स्ट्रा घंटी का आइकन दिखाई देगा। इस बेल आइकन पर टैप करने से रिमाइंडर मेन्यू खुल जाएगा। यूजर्स के लिए पहले से फिक्स्ड तीन ऑप्शन होंगे - 2 घंटे, 8 घंटे और 24 घंटे। सबसे आखिर में कस्टम ऑप्शन होगा, जिसके जरिए तारीख और समय खुद से चुना जा सकता है।

Latest and Breaking News on NDTV

जब सेट किया गया समय आता है, तब WhatsApp उस मैसेज का नोटिफिकेशन भेजता है, जिसमें मैसेज का कंटेंट, चैट और अगर मैसेज में कोई मीडिया है तो उसका प्रीव्यू भी शामिल होता है। यदि आप रिमाइंडर को समय आने से पहले हटाना चाहते हैं, तो उसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और ऊपर मौजूद बेल आइकन को वापस टैप कर दें। ऐसा करते ही रिमाइंडर डिलीट हो जाएगा।

यह फीचर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIF और अन्य सभी मैसेज फॉर्मेट्स के लिए काम करता है। यह मौजूदा मैसेज स्टारिंग और चैट पिनिंग से अलग है, क्योंकि यह यूजर को एक प्रोडक्टिव रिमाइंडर नोटिफिकेशन देता है, जिससे आप जरूरी मैसेज पर फिर से फोकस कर सकते हैं।

WhatsApp का 'Remind Me' फीचर क्या है?

'Remind Me' एक नया फीचर है जिससे यूजर किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप किसी महत्वपूर्ण मैसेज को बाद में याद रखने के लिए नोटिफिकेशन पा सकते हैं।

यह फीचर कैसे काम करता है?

यूजर सिर्फ किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें, फिर टॉप पर मौजूद बेल आइकन पर टैप करें। यहां से आप 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे का प्रीसेट टाइम या अपनी मनचाही कस्टम टाइम सेट कर सकते हैं।

रिमाइंडर आने पर क्या होता है?

जब रिमाइंडर टाइम पूरा हो जाता है, तब WhatsApp आपको नोटिफिकेशन भेजता है जिसमें उस मैसेज का कंटेंट, चैट का नाम और अगर मैसेज में कोई फोटो या वीडियो है तो उसका प्रीव्यू भी मिलता है।

कौन-कौन से मैसेज फॉर्मेट्स के लिए यह फीचर काम करता है?

यह फीचर टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIF, और अन्य सभी प्रकार के मैसेज फॉर्मेट्स के लिए उपलब्ध है।

क्या सभी यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है?

फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। iOS और स्टेबल वर्जन के लिए अभी रिलीज की डेट तय नहीं है, लेकिन भविष्य में आने के आसार हैं।

क्या एक चैट में एक से ज्यादा मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं?

हां, यूजर अलग-अलग चैट या एक ही चैट में कई मैसेज पर अलग-अलग रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

रिमाइंडर कैसे हटाएं या बदलें?

अगर आपने किसी मैसेज का रिमाइंडर सेट किया है तो आप उस मैसेज को फिर से लॉन्ग प्रेस करके बेल आइकन से रिमाइंडर रिमूव कर सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: WhatsApp, WhatsApp Beta, WhatsApp Beta for Android
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट, IECEE सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग
  2. Swiggy और Zomato से ऑर्डर करने पर चुकाना होगा ज्यादा प्राइस, फेस्टिवल डिमांड के कारण बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
  3. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  4. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  5. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  6. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  7. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  8. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  9. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  10. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »