WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
WhatsApp Quick Recap फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा, यानी ये डिफॉल्ट रूप से बंद होगा और यूजर्स इसे अपनी इच्छा अनुसार सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट कर पाएंगे।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 21 जुलाई 2025 18:55 IST
Photo Credit: WhatsApp
Android बीटा वर्जन v2.25.21.12 में देखा गया है यह फीचर
ख़ास बातें
अब WhatsApp पर AI देगा अनरीड चैट्स की क्विक समरी
Chat खोलो या ना खोलो, नया फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें
Quick Recap टूल से अनरीड मेसेजेस का झंझट होगा मिनटों में खत्म
विज्ञापन
WhatsApp Android यूजर्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर लाने की तैयारी में जुटा है, जिसका नाम 'Quick Recap' होगा। इस फीचर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि अब आपको ढेर सारे अनरीड मैसेज में खोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि WhatsApp खुद आपके लिए कई चैट्स की समरी, यानी रीकैप तैयार कर देगा। बढ़ते ग्रुप्स और चैटिंग में बार-बार पीछे छूटे मेसेजेस के बीच यह फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो एक साथ कई कॉन्वर्सेशन संभालते हैं।
इस नए Quick Recap फीचर को सबसे पहले मशहूर फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने स्पॉट किया, जिससे पता चलता है कि WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग अभी अपने Android बीटा वर्जन (v2.25.21.12) में कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स Chats टैब पर जाकर पांच चैट्स तक सलेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट मेन्यू में 'Quick Recap' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही WhatsApp उन सिलेक्टेड चैट्स के अनरीड मैसेजेस की एक टॉप-लेवल AI बेस्ड समरी बना देगा।
Quick Recap फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा, यानी ये डिफॉल्ट रूप से बंद होगा और यूजर्स इसे अपनी इच्छा अनुसार सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट कर पाएंगे। खास बात ये है कि Advanced Chat Privacy ऑन करने वाली चैट्स पर ये फीचर काम नहीं करेगा, यानी आपकी निजता पूरी तरह बनी रहेगी। WhatsApp ने Meta की प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है ताकि ये समरीज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड ही रहें और न तो WhatsApp और न Meta इन्हें एक्सेस कर सके।
फिलहाल यह फीचर सिर्फ बीटा स्टेज में है और आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। लेकिन फीचर ट्रैकर के मुताबिक, आने वाले समय में कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट करना शुरू कर सकती है। सिक्योरिटी के लिहाज से भी WhatsApp ने भरोसा दिलाया है कि इसका AI समरी प्रोसेस पूरी तरह प्राइवेट और सेफ रहेगा। ऐसे में, अगर आप बहुत सारी अनरीड चैट्स से परेशान रहते हैं तो Quick Recap फीचर आपके काम को काफी आसान करने वाला है।
WhatsApp का Quick Recap फीचर क्या है?
यह एक AI बेस्ड टूल है जो आपके अनरीड चैट्स का सारांश बनाकर यूजर्स को जल्दी खबर देता है।
यह फीचर अभी किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?
यह फिलहाल Android के बीटा वर्जन (v2.25.21.12) में टेस्टिंग के लिए है, आम यूजर्स के लिए अभी नहीं।
Quick Recap कैसे काम करता है?
यूजर Chats टैब में जा कर पांच तक चैट्स चुन सकते हैं और मेन्यू से Quick Recap विकल्प से उन चैट्स का सारांश पा सकते हैं।
क्या Quick Recap फीचर हमेशा ऑन रहेगा?
नहीं, यह फीचर ऑप्शनल होगा और यूजर को मैन्युअल रूप से इसे सेटिंग्स से एक्टिवेट करना होगा।
क्या प्राइवेसी से समझौता होगा?
नहीं, Quick Recap पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और Meta या WhatsApp इसी डेटा को एक्सेस नहीं कर सकते।
क्या यह फीचर Advanced Chat Privacy ऑन चैट्स पर काम करेगा?
नहीं, जिन चैट्स में Advanced Chat Privacy ऑन होगी, उन पर Quick Recap का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
हमें यह फीचर कब मिलेगा?
इसका रोलआउट अभी बीटा तक सीमित है, लेकिन जल्द इसे आम यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी