• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर

WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर

नए कैमरा नाइट मोड की टेस्टिंग Android के लिए WhatsApp Beta 2.25.22.2 वर्जन पर हो रही है।

WhatsApp कैमरा से भी आएगी बढ़िया लो-लाइट फोटो! जानिए कब मिलेगा फीचर

Photo Credit: Reuters

WhatsApp फीचर कुछ बीटा यूजर्स को Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए मिला है

ख़ास बातें
  • WhatsApp बीटा में कैमरा इंटरफेस के लिए नया Night Mode टेस्टिंग में
  • Night Mode से लो-लाइट फोटो में बेहतर डिटेल लाने का दावा
  • अभी केवल लिमिटेड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध
विज्ञापन

WhatsApp ने अपने Android बीटा ऐप के लिए कैमरा इंटरफेस में नया Night Mode फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। बीटा वर्जन 2.25.22.2 में यह फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिला है। अब जैसे ही कोई यूजर ऐप के इनबिल्ट कैमरा से लो-लाइट या कम रोशनी वाले माहौल में फोटो क्लिक करने जाता है, स्क्रीन के ऊपर एक चंद्रमा (मून) आइकन नजर आता है। इस आइकन को टैप करने पर नाइट मोड एक्टिव हो जाता है। यह ऑप्शन मैन्युअली ऑन करना पड़ता है।

नए नाइट मोड कैमरा फीचर को WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है। ट्रैकर का कहना है कि यह फीचर फिलहाल लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। टेस्टिंग Android के लिए WhatsApp Beta 2.25.22.2 वर्जन पर हो रही है। बताया गया है कि नया नाइट मोड सॉफ्टवेयर-बेस्ड है, जो फोटो की एक्सपोजर सेटिंग को एडजस्ट करता है और नॉइज कम करके शैडोज या डार्क एरिया में डिटेल बरकरार रखने की कोशिश करता है।

इसका फायदा यह है कि यूजर अब रात या इनडोर, कम लाइटिंग वाले सिचुएशन में भी बिना किसी एक्स्ट्रा फिल्टर या एक्सटर्नल लाइट के बेहतर फोटो ले सकते हैं। हालांकि, यह फ्लैश का रेप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि पहले से मौजूद कैमरा एक्सपीरियंस को सुधारने की कोशिश है।

यह फीचर अभी पूरी तरह रोलआउट नहीं है और सिर्फ कुछ बीटा यूजर्स को Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए मिला है। माना जा रहा है कि इंटरनल टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा, ताकि WhatsApp कैमरा से सीधी फोटो क्लिक करने वालों का एक्सपीरिएंस और सुरक्षित, स्मार्ट व टाइम-सेविंग हो सके।

हाल ही में WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन में नया 'Remind Me' फीचर टेस्टिंग के लिए लाइव किया था, जो यूजर्स को किसी भी मैसेज के लिए रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स खास मैसेज को लंबे समय तक भूलने से बच सकते हैं, खासकर तब जब बहुत सारी चैट्स में जरूरी मैसेज गुम होने का खतरा हो।

इतना ही नहीं, इससे पहले WhatsApp Android यूजर्स के लिए एक नया और इनोवेटिव फीचर, 'Quick Recap' भी टेस्ट कर रहा है। हालांकि, यह फीचर भी सभी बीटा टेस्टर्स के लिए लिए उपलब्ध नहीं है। इस फीचर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें यूजर को ढेर सारे अनरीड मैसेज में खोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि WhatsApp खुद यूजर के लिए कई चैट्स की समरी, यानी रीकैप तैयार कर देगा।

WhatsApp Night Mode कैमरा फीचर क्या है?

यह नया फीचर Android बीटा यूजर्स के लिए इन-ऐप कैमरा में है, जिसमें लो-लाइट या डार्क एनवायरनमेंट आते ही मैन्युअल नाइट मोड (“मून आइकन”) दिखता है। यूजर इसे टैप कर फोटो की एक्सपोजर व डिटेल्स में सुधार कर सकता है।

क्या Night Mode फीचर सभी को मिल गया है?

नहीं, फिलहाल यह सिर्फ WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.22.2 के सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Night Mode किस तरह से फोटो में मदद करता है?

नाइट मोड एक्सपोजर, नॉइज और शैडोज में सॉफ्टवेयर बेस्ड सुधार करके कम रोशनी में फोटो की क्वालिटी और ब्राइटनेस बढ़ाता है।

क्या यह ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है?

नहीं, मून आइकन दिखने के बाद यूजर को Night Mode खुद क्लिक करके ऑन करना होता है। यह पूरी तरह मैन्युअल सेटिंग है।

यह सुविधा किस डिवाइस या प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

भी केवल WhatsApp Android Beta प्रोग्राम के यूजर्स को ही मिला है, iOS या स्टेबल यूजर्स के लिए अभी उपलब्ध नहीं है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 5G, P4 Pro 5G होंगे 20 अगस्त को लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  2. Tecno Spark Go 5G vs Infinix HOT 60i 5G vs iQOO Z10 Lite 5G: देखें तुलना, कौन है बेस्ट
  3. 3900 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, यहां चेक करें डील
  4. BSNL ने लॉन्च की e-SIM सर्विस, जल्द 5G नेटवर्क लाने की भी तैयारी
  5. Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  6. Lava Play Ultra 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेंगे फीचर्स
  7. Samsung की Galaxy S26 Pro के लॉन्च की तैयारी, 6.27 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  8. Airtel Down: एयरटेल की इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस ठप? कंपनी ने जारी किया बयान
  9. WhatsApp Screen Share Scam: अनजाने में भी न करें ये गलती, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
  10. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इस दिन होगी लॉन्च! जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »