रोबोट ने खोला कार का दरवाजा, अब इस फील्ड में भी नौकरियों को खतरा?
चीन की AiMOGA Robotics ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट "मॉर्निन" के जरिए रोबोटिक्स दुनिया में एक नया कारनामा करके दिखाया है। अभी हाल ही में उसने एक काम किया जिसे अब तक सिर्फ इंसान ही कर सकते थे, जो है एक कार डीलरशिप में, किसी इंसान की मदद या रिमोट से कंट्रोल किए बिना कार का दरवाजा खोलना। यह पहली बार हुआ है जब कोई रोबोट इतने वास्तविक टास्क को इतनी सटीकता से निभा पाया। मॉर्निन के पास 3D LiDAR, डेप्थ+वाइड एंगल कैमरा और एक Visual-Language Model (VLM) है, जिससे वह दरवाजा की स्थिति रीयल-टाइम में समझ पाता है।