• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल

अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल

सबसे खास बात यह है कि इसमें 500 से अधिक ऐसी भाषाओं को शामिल किया गया है जिनके बहुत कम संसाधन मौजूद हैं।

अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल

Meta ने दुनिया का पहला ऐसा AI मॉडल लॉन्च करने का दावा किया है जो 1600 से ज्यादा भाषाओं को समझता है।

ख़ास बातें
  • ऐसी भाषाएं भी अब AI पहचानेगा जिनके अब से पहले बहुत कम डिजिटल रिकॉर्ड हैं।
  • कंपनी ने नया ओपन सोर्स ओमनीलिंगुअल ASR सिस्टम पेश किया है
  • मेटा का नया सिस्टम हजारों भाषाओं को सपोर्ट करता है।
विज्ञापन

Meta ने AI स्पीच रिकग्निशन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी मॉडल लॉन्च कर दिया है। मेटा ने नया ओमनीलिंगुअल ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन (Omnilingual ASR) मॉडल लॉन्च किया है जो 1600 से भी ज्यादा भाषाएं समझ सकता है। सबसे खास बात यह कि इसमें 500 से अधिक ऐसी भाषाओं को शामिल किया गया है जिनके बहुत कम संसाधन मौजूद हैं। यानी ऐसी भाषाएं भी अब AI पहचानेगा जिनके अब से पहले बहुत कम डिजिटल रिकॉर्ड हैं। इसमें कई दुर्लभ भारतीय बोलियां भी शामिल होंगीं। कुल मिलाकर अब AI स्पीच का इस्तेमाल वे लोग भी कर पाएंगे जो क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा कोई और भाषा जैसे अंग्रेजी आदि नहीं जानते थे। आइए जानते हैं कैसे काम करता है Meta का यह नया मॉडल। 

Meta ने दुनिया का पहला ऐसा AI मॉडल लॉन्च करने का दावा किया है जो 1600 से ज्यादा भाषाओं को समझता है। इसमें कई बोलियां भी शामिल हैं जो काफी दुर्लभ हैं और जिनके बहुत कम रिकॉर्ड मौजूद हैं। कंपनी ने नया ओपन सोर्स ओमनीलिंगुअल ASR सिस्टम पेश किया है जो कई तरह की भाषाओं और बोलियों को पहचानेगा और उनमें उत्तर भी देगा। मौजूदा वॉइस रिकग्निशन टूल्स में अंग्रेजी समेत केवल कुछ चुनिंदा बड़ी भाषाओं का ही सपोर्ट मिलता है। लेकिन मेटा का नया सिस्टम हजारों भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

कैसे काम करता है नया ASR मॉडल
कंपनी ने इसमें wav2vec 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया है और यह 7 अरब पैरामीटर्स को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे कई उच्चारणों, बोलियों और भाषायी पैटर्न पर ट्रेन किया है। इसके लिए कंपनी ने मोजिला कॉमन वॉइस, लैनफ्रिका और नाइजीरियावॉइस जैसे प्रोजेक्ट्स को भी मॉडल तैयार करने में शामिल किया। इसमें स्थानीय वक्ताओं से असली रिकॉर्डिंग और आवाजें ली गई हैं। इनके आधार पर इसे सटीक, रियल, और विभिन्न तरह के डेटासेट सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है।

क्या है नए AI मॉडल का सबसे बड़ा फायदा
Meta का नया AI मॉडल ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन में एक नई क्रांति लाने वाला है। अब से पहले अंग्रेजी समेत केवल कुछ चुनिंदा भाषाएं ही AI स्पीच में सपोर्टेड थीं। लेकिन मेटा का यह नया मॉडल AI स्पीच की पहुंच को कई गुना तक बढ़ाता है। यह अब क्षेत्रीय जनसंख्या तक अपनी पहुंच बनाएगा जो लोकल लैंग्वेज के सहारे ही अपना काम करते हैं। नया मॉडल कई दुर्लभ भारतीय भाषाओं और बोलियों को भी सपोर्ट करेगा। यह हिंदी, तमिल, बांग्ला से लेकर अवधि और छत्तीसगढ़ी तक के उच्चारण को भी समझ सकता है। यानी अब आप अपनी लोकल लैंग्वेज में AI से सवाल कर पाएंगे। अब हर भाषा बोलने वाला व्यक्ति AI तकनीक का फायदा उठा सकेगा। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 18 Pro का डिजाइन होगा 17 Pro से काफी अलग, लीक में हुआ खुलासा
  2. अब हर कोई करेगा AI से बात! Meta ने लॉन्च किया 1600 भाषाएं समझने वाला ASR मॉडल
  3. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  4. 100 इंच का बड़ा 4K QLED TV लॉन्च, जानें कीमत
  5. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  6. देश में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े करोड़ों रुपये के सायबर फ्रॉड का खुलासा 
  7. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
  8. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  9. Moto X70 Ultra में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Lava Agni 4 में मिलेगा 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 25,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »