अटकलें लगाई जा रही हैं कि Motorola Edge 30 Pro फोन Moto Edge X30 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला एज 30 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
कथित रूप से यह Motorola Edge 30 Pro स्मार्टफोन Motorola Edge X30 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि चीन में पिछले महीने लॉन्च हुआ था। यहालांकि, मोटोरोला एज 30 प्रो के डिज़ाइन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोटोरोला एज एक्स30 से अलग हो सकता है।
Moto Edge X30 स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह भारत में या तो अगले साल जनवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा या फिर फरवरी की शुरुआत में।
Moto Edge X30 दो वर्जन में आता है। इसके रेग्युलर वर्जन में पंच होल डिस्प्ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 576Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। दूसरे वर्जन में अंडर-स्क्रीन कैमर दिया गया है। दावा है कि 60MP फ्रंट सेंसर के साथ यह सबसे मजबूत अंडर स्क्रीन कैमरा डिवाइस है।
Moto Edge X30 को चीन में 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन से जुड़े कई फीचर्स की जानकारी सामने आती जा रही है। हाल ही में सामने आया था कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन होगा।