Huawei 26 दिसंबर को चीन में Huawei Nova 12 सीरीज स्मार्टफोन पेश करने वाला है। हाल ही में आई रिपोर्ट में Nova 12 Ultra स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें Kirin 9000s का अंडर-क्लॉक्ड वर्जन मिल सकता है, जो Mate 60 सीरीज को पावर देता है। इसलिए इसके टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। वीबो पर आई एक नई लीक में कथित Nova 12 Pro के फ्रंट डिजाइन, नए चिपसेट समेत काफी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei Nova 12 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Nova 12 Pro की लीक हुई फोटो से पता चला है कि इसकी स्क्रीन पर एक पिल शेप का कटआउट है, जिससे एक ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप होने का सुझाव मिलता है। कर्व्ड ऐजेस वाली OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 2776 x 1224 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट होगा। फोन का मॉडल नंबर ADA-AL00 है। लीक में साफ किया गया है कि यह फोन नए Kirin 9000 पर काम करता है। इसके अलावा फोटो से यह भी पता चला है कि फोन 12GB LPDDR4 RAM और एक Hi1105 NFC चिप से लैस है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने
Huawei Nova 12 Pro के बारे में कुछ जानकारी
प्रदान की है। लीक के अनुसार, फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले है। Kirin 8000 का परफॉर्मेंस अल्ट्रा वेरिएंट को पावर देने वाली चिप से कम होगा। Nova 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस अल्ट्रा मॉडल के समान हो सकते हैं।
वहीं प्रो मॉडल में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2x जूम वाला 8 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट ड्यूल सेल्फी कैमरा सिस्टम होने की भी उम्मीद है। फोन के बैक पैनल में f/1.4–f/4.0 फिजिकल वेरिएबल अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन में अल्ट्रा मॉडल की तरह 100W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी भी मिल सकती है। प्रो और अल्ट्रा मॉडल 5जी का सपोर्ट करेंगे, वहीं Nova 12 और Nova 12 Lite (वाइटैलिटी एडिशन) को 4G Snapdragon चिप से लैस है।