Motorola Edge 30 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 20 Pro का अपग्रेड है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। मोटोरोला एज 30 प्रो 144Hz pOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है और इसमें वाटर-रेपेलेंट बिल्ड है। यह 'Ready For' नाम के एक फीचर के साथ आता है, जो यूज़र्स को अपने मोबाइल ऐप को बड़ी स्क्रीन पर कास्ट करने या Windows 11 लैपटॉप पर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
Motorola Edge 30 Pro price in India, availability
भारत में मोटोरोला एज 30 प्रो के एकमात्र 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। फोन कॉसमॉस ब्लू और स्टारडस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है और 4 मार्च से
Flipkart और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल पर आएगा।
Motorola Edge 30 Pro के लॉन्च ऑफर की बात करें, तो Flipkart पर फोन को SBI कार्ड के जरिए खरीदने पर फ्लैट 5,000 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल स्टोर पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा, Jio यूज़र्स को फोन खरीदने पर 10,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। फोन को Axis, HDFC, ICICI या SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर नौ महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
Motorola Edge 30 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला एज 30 प्रो Android 12 पर चलता है, और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है, जिसके ऊपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी गई है। फोन में 8GB LPDDR5 रैम के साथ आता है, और फ्लैगशिप-लेवल Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है। Motorola Edge 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह सेंसर ओमनी-डायरेक्शनल फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ-साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में एक 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है।
मोटोरोला ने इस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ डुअल-एलईडी फ्लैश दिया है। फोन 24fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्लो-मोशन फुल-एचडी (1080p) वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 960fps फ्रेम रेट तक सपोर्ट है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Motorola Edge 30 Pro में f/2.2 लेंस के साथ 60-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
मोटोरोला एज 30 प्रो में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, Bluetooth v5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मोटोरोला ने इस फोन में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। फोन में तीन माइक्रोफोन शामिल हैं और यह IP52-रेटेड वाटर-रेपेलेंट बिल्ड सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में 68W टर्बोपावर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,800mAh क्षमता की बैटरी से लैस आता है। इस टेक्नोलॉजी से फोन 15 मिनट में 0-50 प्रतिशत से अधिक चार्ज हो सकता है। Motorola Edge 30 Pro में 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस पावर शेयरिंग भी शामिल है। फोन का डायमेंशन 163.06x75.95x8.79mm और वज़न 196 ग्राम है।