बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल रिलायंस जियो के सितंबर में सब्सक्राइबर्स घटे हैं। कंपनी को लगभग 79.7 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। इससे टेलीकॉम सेक्टर में बड़े बदलाव का संकेत मिल रहा है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को सितंबर में लगभग 8.5 लाख नए कस्टमर्स मिले हैं।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा के अनुसार, दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel को सितंबर में लगभग 14.3 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय मुश्किलों से जूझ रही Vodafone Idea ने 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स गंवाए हैं। Reliance Jio के लिए यह सबसे अधिक मासिक गिरावट वाले महीनों में से एक रहा है। कुछ महीने पहले प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से इन कंपनियों के सब्सक्राइबर्स घटे हैं।
BSNL को अफोर्डेबल टैरिफ प्लांस और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है।
हाल ही में BSNL ने अपने फाइबर-टु-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए देश भर में वाई-फाई रोमिंग की सर्विस लॉन्च की थी। इससे कंपनी के FTTH सब्सक्राइबर्स पूरे देश में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स से कनेक्ट हो सकेंगे। इस सर्विस से कंपनी के सब्सक्राइबर्स को ट्रैवल के दौरान भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी और उनकी डेटा की कॉस्ट घटेगी। इससे वे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के BSNL के वाई-फाई हॉटस्पॉट्स को एक्सेस कर सकेंगे। एक बार रजिस्टर करने पर सब्सक्राइबर्स आसानी से कंपनी के वाई-फाई रोमिंग नेटवर्क को खोजने के बाद उससे कनेक्ट कर सकेंगे। BSNL ने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसका लक्ष्य मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 4G की एक लाख साइट्स को लॉन्च करने का है।
इससे पहले BSNL ने पहली फाइबर बेस्ड इंट्रानेट सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी थी। देश के चुनिंदा क्षेत्रों में इस TV सर्विस को शुरू किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने अपना नया लोगो और छह नई सुविधाओं को लाने के साथ IFTV कही जाने वाली इस सर्विस को पेश किया था। इस सर्विस के लिए
कंपनी के फाइबर-टु-द-होम (FTTH) नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। नई IFTV सर्विस से मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में BSNL के कस्टमर्स हाई स्ट्रीमिंग क्वालिटी में 500 से अधिक लाइव TV चैनल्स को देख सकेंगे। इसके अलावा यह पे TV कंटेंट और कुछ अन्य लाइव TV सर्विसेज की भी पेशकश करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Telecom,
Demand,
Network,
Reliance Jio,
Market,
Bharti Airtel,
Expansion,
Wi Fi,
Services,
Government,
4G,
BSNL,
5G,
Prices