सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पहली फाइबर बेस्ड इंट्रानेट सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। देश के चुनिंदा क्षेत्रों में इस TV सर्विस को शुरू किया गया है। पिछले महीने BSNL ने अपना नया लोगो और छह नई सुविधाओं को लाने के साथ IFTV कही जाने वाली इस सर्विस को पेश किया था। इस सर्विस के लिए कंपनी के फाइबर-टु-द-होम (FTTH) नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
इससे पहले कंपनी ने Wi-Fi रोमिंग को भी लॉन्च किया था। इससे
BSNL के कस्टमर्स देश भर में कंपनी के हॉटस्पॉट्स पर हाई-स्पीड इंटरनेट को एक्सेस कर सकेंगे। इससे कस्टमर्स की डेटा की कॉस्ट घट जाएगी।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि नई IFTV सर्विस से मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में उसके कस्टमर्स हाई स्ट्रीमिंग क्वालिटी में 500 से अधिक लाइव TV चैनल्स को देख सकेंगे। इसके अलावा यह पे TV कंटेंट और अन्य लाइव TV सर्विसेज की भी पेशकश करेगी।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Bharti Airtel और Reliance Jio की लाइव TV सर्विसेज में स्ट्रीमिंग में इस्तेमाल होने वाला डेटा कस्टमर्स के मासिक कोटा में से कट जाता है। BSNL की IFTV सर्विस में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने बताया कि TV स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा कस्टमर्स के डेटा पैक्स से अलग होगा और इसे FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा। BSNL इस सर्विस के लिए अनलिमिटेड डेटा की पेशकश करेगी। लाइव TV सर्विस कंपनी के FTTH कस्टमर्स को बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के उपलब्ध होगी।
BSNL ने बताया कि Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए भी वह सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा गेम्स की भी पेशकश की जाएगी। हालांकि, IFTV सर्विस शुरुआत में केवल Android TVs के साथ कम्पैटिबल है। इस सर्विस के लिए कस्टमर्स Google Play Store से BSNL Live TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए प्ले स्टोर से BSNL Selfcare ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसके लिए रजिस्टर करना होगा। पिछले कुछ वर्षों में OTT प्लेटफॉर्म्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस वजह से एंटरटेनमेंट से जुड़े कंटेंट के इस्तेमाल में इनकी हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ रही है।