सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कस्टमर्स को मुफ्त 4G SIM अपग्रेड उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इस वर्ष 4G सर्विसेज शुरू करने की तैयारी की है। अगले वर्ष जून तक इन सर्विसेज को पूरे देश में पहुंचाने की योजना है। इसके बाद BSNL के नेटवर्क को 5G पर अपग्रेड किया जाएगा।
हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में
BSNL के चेयरमैन, P K Purwar ने बताया था कि कंपनी दिसंबर में 4G सर्विसेज लॉन्च करेगी और जून तक इन सर्विसेज को पूरे देश में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद कंपनी का नेटवर्क 5G पर अपग्रेड होगा। कंपनी की आंध्र प्रदेश की यूनिट ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि BSNL के यूजर्स अपने पुराने 2G या 3G SIM को 4G पर मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं। इस पोस्ट के साथ शेयर की गई इमेज में तीन महीने के लिए 4G का मुफ्त डेटा भी दिया जाएगा। इस ऑफर के लिए कंपनी के यूजर्स को BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर, फ्रेंचाइजी या रिटेलर स्टोर्स पर जाना होगा।
केंद्र सरकार ने BSNL को 4G और 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए 89,000 करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज दिया था। इस बारे में मंत्रिमंडल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, "इस पैकेज के साथ BSNL एक मजबूत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर आगे बढ़ेगी और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर फोकस करेगी।" BSNL का पिछले वित्त वर्ष में लॉस बढ़कर 8,161 करोड़ रुपये का था। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,982 करोड़ रुपये था। कंपनी का लॉस बढ़ने का बड़ा कारण सरकार को चुकाए जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के लिए प्रोविजन करना था।
देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज शुरू की गई थी। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने तेजी से अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ाया है। BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में
रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि उसने 22 लाइसेंस्ड सर्विस एशिया (LSA) में से प्रत्येक में 5G नेटवर्क के लॉन्च को पूरा कर लिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष हासिल किए स्पेक्ट्रम के लिए सभी स्पेक्ट्रम बैंड्स में निर्धारित अवधि से पहले इस लॉन्च को पूरा किया है।