सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के उन मोबाइल कस्टमर्स को 30 सितंबर तक डिजिटल KYC प्रोसेस पूरा करना होगा जिन्होंने पेपर एप्लिकेशंस के जरिए अपने SIM कार्ड एक्टिवेट कराए हैं। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर्स, एजेंट्स और रिटेलर्स के पास मोबाइल कस्टमर्स को आधार कार्ड जमा करना होगा।
केंद्र सरकार ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के लिए नए नॉर्म्स पेश किए हैं। इस वजह से टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी डिजिटाइजेशन का प्रोसेस जरूरी हो गया है।
BSNL जल्द ही देश भर में 4G नेटवर्क शुरू करने जा रही है। इसके बाद 3G SIM का इस्तेमाल करने वाले इसके कस्टमर्स को कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। BSNL ने 3G SIM का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 4G SIM पर मुफ्त अपग्रेड करने की पेशकश की है। कंपनी के 3G SIM का इस्तेमाल करने वाले
यूजर्स इस महीने के अंत तक कंपनी के कस्टमर सर्विस सेंटर्स, एजेंट्स, रिटेलर्स और फ्रेंचाइजी से मुफ्त 4G SIM कार्ड ले सकते हैं।
हाल ही में केंद्र सरकार ने BSNL को 4G और 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए 89,000 करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज दिया था। इस बारे में मंत्रिमंडल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, "इस पैकेज के साथ BSNL एक मजबूत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर आगे बढ़ेगी और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर फोकस करेगी।" BSNL का पिछले वित्त वर्ष में लॉस बढ़कर 8,161 करोड़ रुपये का था। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,982 करोड़ रुपये था। कंपनी का लॉस बढ़ने का बड़ा कारण सरकार को चुकाए जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के लिए प्रोविजन करना था।
देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज शुरू की गई थी। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ा रही हैं। BSNL को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि उसने 22 लाइसेंस्ड सर्विस एशिया (LSA) में से प्रत्येक में 5G नेटवर्क के लॉन्च को पूरा कर लिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष हासिल किए स्पेक्ट्रम के लिए सभी स्पेक्ट्रम बैंड्स में निर्धारित अवधि से पहले इस लॉन्च को पूरा किया है।