दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने हाल ही में Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S25 Edge को पेश करने की जानकारी दी थी। इस स्मार्टफोन में ड्यूरेबिलिटी में सुधार के लिए बैक पैनल में अलग मैटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी कीGalaxy S25 सीरीज में Galaxy 25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं।
SamMobile ने एक
रिपोर्ट में बताया है कि Galaxy S25 Edge में एल्युमीनियम का फ्रेम होगा। हालांकि, इसका बैक पैनल सेरेमिक या सेरेमिक में फ्यूज्ड ग्लास का हो सकता है। इस मैटीरियल से स्मार्टफोन की ड्यूरेबिलिटी में सुधार होगा और इसके भार को घटाया जा सकेगा। हालांकि, Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है।
हाल ही में टिप्सटर PandaFlash (@PandaFlashPro) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। Galaxy S25 Edge को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने Unpacked इवेंट में इस स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था। यह Galaxy S25 सीरीज के बाकी मॉडल्स की तुलना में स्लिम है।
हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स Galaxy 25 और Galaxy S25+ के समान हो सकते हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.66 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
सैमसंग को Galaxy S25 सीरीज के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए 4.3 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर्स मिले हैं। इसने प्री-ऑर्डर्स के लिहाज से सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज को पीछे छोड़ दिया है। देश में कंपनी की यूनिट ने हाल ही में बताया था कि युवा कस्टमर्स के बीच Galaxy S25 सीरीज की जोरदार डिमांड है। सैमसंग की उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। Galaxy S25 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। ये Snapdragon Satellite टेक्नोलॉजी वाले पहले कमर्शियल डिवाइस भी हैं। इससे यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि, इसके लिए सैमसंग को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एक्टिवेट करना होगा। हालांकि, इस फीचर की उपलब्धता रीजन के आधार पर भी अलग हो सकती है।