UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
UBON ने भारतीय मार्केट में SP-01 Beast Series Party Speaker लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। यह स्पीकर 80W आउटपुट, डुअल वायरलेस माइक्रोफोन, FM, USB, SD और TF कार्ड सपोर्ट, रिमोट कंट्रोल और रिकॉर्डिंग फंक्शन के साथ आता है। इसमें डिस्को LED लाइट्स दी गई हैं जो बीट्स के साथ सिंक होती हैं और पार्टी वाइब को और हाई बनाती हैं।