सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday Sale) भारत में 24 नवंबर से शुरू होगी। 4 दिनों की इस सेल में गैलेक्सी Z फोल्ड 4, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 और गैलेक्सी S22 समेत कई स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी। स्मार्टफोन्स के अलावा गैलेक्सी बड्स 2 प्रो और गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की कीमतों में भी कटौती देखने को मिलेगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी पेश किया जाएगा। कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस से शॉपिंग को मुमकिन बनाने के लिए कंपनी ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई के साथ भी पार्टनरशिप की है।
सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर को खत्म होगी। कुछ प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर मिल रही छूट की जानकारी मिल गई है। सबसे पहले बात कर लेते हैं
सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस 22 सीरीज (Galaxy S22 series) की। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस सीरीज के फोन्स में कमी देखने को मिलेगी। गैलेक्सी एस22 (
Galaxy S22), गैलेक्सी एस22+ (
Galaxy S22+) और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) के बेस वैरिएंट के प्राइस 60 हजार रुपये से कम होंगे। Galaxy S22 को 72,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर आपकी दिलचस्पी इन स्मार्टफोन्स में है, तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन्स से भी इन्हें एक्सचेंज कर सकते हैं।
बात करें गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (
Galaxy Z Flip 4) की, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये होगी। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। इस फोन के मौजूदा लिस्टेड प्राइस 89,999 रुपये हैं। बात करें, गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (
Galaxy Z Flip 3) की, तो उसे 67,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (
Galaxy Z Fold 4) स्मार्टफोन 1,44,999 रुपये में उपलब्ध होगा, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के प्राइस 1,54,99 रुपये हैं।
अपकमिंग सेल में
Galaxy S21 FE 5G को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। फोन के बेस मॉडल के दाम 44,999 रुपये हैं। सेल में
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,649 (बैंक ऑफर सहित) में लिया जा सकेगा। फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।