सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर बंपर ऑफर मिल रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G में 6.8 इंच की AMOLED 2X डिस्प्ले है।
Samsung आज इस साल अपना दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाली है। उम्मीद है कि इस दौरान Samsung Galaxy S25 FE 5G पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर बंपर ऑफर मिल रहा है। अगर आप कम दामों में फ्लैगशिप का मजा लेना चाहते हैं तो यह मौका बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि फरवरी, 2022 में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो साउथ इंडियन बैंक डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 69,499 रुपये हो जाएगी। अब लॉन्च कीमत के हिसाब से यह फोन 40,500 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 43,150 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम लाभ पूरी तरह से एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G में 6.8 इंच की एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3088 x 1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S22 Ultra 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन