चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का GT Neo 6 जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Realme GT Neo 5 की जगह लेगा। पिछले महीने कंपनी ने चीन में GT Neo 6 SE को पेश किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 SoC दिया गया है।
Realme की चीन में वेबसाइट पर GT Neo 6 का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC होगा। इसमें 1 TB तक की स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस
स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है। इसमें 6.78 इंच 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। Realme GT Neo 6 SE को Snapdragon 7+ Gen 3 SoC के साथ लाया गया था।
इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,699 (लगभग 18,000 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,899 (लगभग 20,000 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 2,099 (लगभग 22,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 2,399 (लगभग 27,000 रुपये) का है।
कंपनी के 12x 5G को देश में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की एक लाख से अधिक यूनिट्स कंपनी की वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक चुकी हैं। यह इस
सेगमेंट में 45 W SUPER VOOC चार्जर वाला पहला स्मार्टफोन है। Realme 12x 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ 5G दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000 mAh की है। इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसे Twilight Purple और Woodland Green कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके 4 GB + 128 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 11,999 रुपये, 6 GB + 128 GB का 13,499 रुपये और 8 GB + 128 GB का प्राइस 14,999 रुपये का है। इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम और डायनामिक बटन, एयर जेस्चर और मिनी कैप्सूल 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।