Realme का Realme GT Neo 6 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कथित तौर पर फोन के ऊपर कंपनी काम कर रही है। इस फोन को लेकर अभी तक कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं। अब चीन के जाने माने टिपस्टर ने फोन को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है जिसमें इसके प्रोसेसेर, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स के बारे में बताया गया है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
Realme GT Neo 6 फोन जल्द ही
Realme GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में पेश किया जा सकता है। Realme GT Neo 5 को कंपनी ने पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। अब इसके सक्सेसर के बारे में चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बड़ा खुलासा किया है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट टिप्स्टर ने बताया है। साथ ही कहा है कि यह फोन 5500mAh बैटरी कैपिसिटी वाला डिवाइस होगा जो कि 120W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक Weibo से पोस्ट को हटा दिया गया था। वहीं, MSP की
रिपोर्ट कहती है कि फोन 3C सर्टिफिकेशन मिला है। यहां पर भी 120W फास्ट चार्जिंग का जिक्र किया गया है।
इसके अलावा कई और बातें यहां सामने आई हैं। Realme GT Neo 6 में मिडल में प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिल सकता है। इसकी मोटाई की बात करें तो डिवाइस 8.66mm साइज में आ सकता है। इसका वजन 199 ग्राम बताया गया है। कैमरा के बारे में भी टिप्स्टर ने जानकारी दी है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जो कि OIS सपोर्ट के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस फोन में 8T LTPO डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
Realme GT Neo 6 के डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का बताया गया है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट बताया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स की कही जा रही है। टिप्स्टर ने संकेत दिए हैं कि कंपनी GT Neo 6 सीरीज को जल्द लॉन्च करेगी। उसके बाद रियलमी अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Realme GT 6 को लॉन्च करेगी जिसमें GT Neo 6 सीरीज की तुलना में और ज्यादा तगड़े स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स देखने को मिलेंगे।