फ्लिपकार्ट पर नई स्मार्टफोन सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। इसके टीजर में 'कमिंग सून' लिखा है
कंपनी का एक आगामी स्मार्टफोन एक बेंचमार्किंग साइट पर भी दिखा है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की नई स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर P सीरीज का टीजर दिया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। एक बेंचमार्किंग साइट पर कंपनी का एक स्मार्टफोन भी दिखा है। यह Realme P4 Pro 5G हो सकता है।
फ्लिपकार्ट पर नई स्मार्टफोन सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। इसके टीजर में 'कमिंग सून' लिखा है। Realme ने इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ पहले पेश किए गए कुछ बदलावों की भी जानकारी दी है। इनमें सनलाइट-रेडी डिस्प्ले, अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला कैमरा और स्लिम डिजाइन शामिल हैं। कंपनी ने बताया है कि P1 5G अपने सेगमेंट में 120 Hz के रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन वाला पहला स्मार्टफोन था। Realme P3x 5G को MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन बताया गया था।
Realme का P3 Pro 5G का देश में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 3 के साथ पहले स्मार्टफोन के तौर पर प्रचार किया गया है। हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Realme का एक नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर - RMX5116 के साथ दिखा था। यह कंपनी का P4 Pro 5G हो सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर चिपसेट दिख रहा है। यह Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट हो सकता है।
हाल ही में Realme 15 Pro 5G को देश में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 7,000 mAh की बैटरी के साथ इस सेगमेंट में सबसे स्लिम हैंडसेट है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Realme 14 Pro 5G और 14 Pro+ को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसका सबसे एडवांस्ड 'AI पार्टी फोन' के तौर पर प्रचार किया है। Realme ने बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 'पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स' मिलेंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाली इमेजिंग शामिल है, जिसमें कॉन्सर्ट और डांस फ्लोर जैसी डायनैमिक लाइटिंग की स्थितियों के अनुसार शटर स्पीड, कॉन्ट्रास्ट को रियल टाइम में एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन