Realme हाल ही में लॉन्च हुए Realme Smart TV का 55 इंच वेरिएंट अगले महीने तक लॉन्च कर सकती है, Realme India के सीईओ माधव सेठ ने लेटेस्ट AskMadhav एपिसोड में यह खुलासा किया। दरअसल, AskMadhav कंपनी की एक Q&A सीरीज़ है। माधव सेठ ने अपने इस वीडियो में कंपनी की कई भविष्य योजनाओं क खुलासा किया, जिसमें जून में लॉन्च होने वाला वायरलेस चार्जर भी शामिल है। साथ ही सीईओ ने यह भी बताया कि अप्रैल 2019 में लॉन्च हुए Realme C2 को एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई अपडेट सितंबर तक मिलेगा। इसके अलावा Realme Band को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।
AskMadhav एपिसोड का आखिरी
एपिसोड YouTube पर दो महीने पहले पब्लिश किया गया था, जिसके बाद अब यह लेटेस्ट वीडियो पब्लिश हुआ है। Realme India के सीईओ माधव सेठ ने यह कहते हुए अपने वीडियो की शुरुआत की कि कंपनी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए उपलब्ध कराया जाए। सेठ ने भारत में
Realme Narzo 10 सीरीज़ और
Realme 6 Pro जैसे स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए यह बात कही।
इस एपिसोड में यह भी खुलासा किया गया कि
Realme C2 स्मर्टफोन यूज़र्स को भारत में एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई अपडेट सितंबर में मिलेगा। इसके अलावा सीईओ ने यह भी ऐलान किया कि
Realme 1,
Realme 2, और
Realme U1 जैसे स्मार्टफोन लेटेस्ट रियलमी यूआई के लिए योग्य नहीं हैं।
Realme Smart TV, Realme Wireless Charger
अपने वीडियो में रियलमी स्मार्ट टीवी का जिक्र करते हुए माधव सेठ ने कहा कि कंपनी रियलमी स्मार्ट टीवी के 55 इंच वेरिएंट से संबंधित अधिक जानकारी का खुलासा अगले महीने करेगी। आपको बता दें, रियलमी ने पिछले महीने दो स्मार्ट टीवी वेरिएंट
लॉन्च किए, वो हैं- 32 इंच और 43 इंच और अब 55 इंच वेरिएंट लाए जाने की खबर है, जो जुलाई तक दस्तक दे सकता है। इसके अलावा रियलमी जल्द ही वायरलेस चार्जर को भी लॉन्च करने वाली है। रियलमी बैंड की बात करें, तो नए फीचर्स में 'वॉचफेस' आदि को जल्द ही अपडेट के जरिए लाया जाएगा। हाल ही में रियलमी बैंड को भारत में नया अपडेट मिलना शुरू हआ था, जिसमें बैंड को म्यूज़िक कंट्रोल, हार्ट रेट रिमाइंडर और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स मिले थे।