Realme C12 स्मार्टफोन को भारत व अन्य क्षेत्रों में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से यह स्मार्टफोन कई ज़रूरी सर्टिफिकेशन व बेंचमार्क हासिल कर चुका है। मॉडल नंबर RMX2189 को लेकर माना जा रहा है कि यह रियलमी सी12 है, जो अब गीकबेंच और ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। इसके अलावा, Realme ने भी ट्विटर के माध्यम से C सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के भारत में एंट्री की जानकारी दी है, जो कि Realme C12 ही हो सकता है।
गीकबेंच
लिस्टिंग में
Realme फोन को मॉडल नंबर RMX2189 के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह Realme C12 हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन 3 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6765G (हीलियो पी35) प्रोसेसर, और एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा। इस फोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 165 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 972 पॉइंट्स मिले हैं। 7 अगस्त की इस लिस्टिंग में फोन की अन्य जानकारियों से पर्दा नहीं उठा है।
आपको बता दें, इससे पहले यह मॉडल नंबर BIS वेबसाइट पर भी
लिस्ट हो चुका है, जिसका मतलब है कि रियलमी सी12 स्मार्टफोन अन्य देशों के अलावा भारत में भी दस्तक ज़रूर देगा। लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर RMX2189 स्मार्टफोन को 4 अगस्त को लिस्ट में शामिल किया गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी कोई जानकारी शामिल नहीं है। इससे पहले की
रिपोर्ट में सामने आया था कि यह फोन थाईलैंड, इंडोनेशियाई, मलेशियाई और चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है।
गौरतलब है कि गीकबेंच और बीआईएस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Rootmygalaxy द्वारा सार्वजनिक की गई थी, हालांकि बाद में Gadgets 360 ने भी इस लिस्टिंग की स्वतंत्र रूप से जांच की है।
इसके अलावा Realme ने अपने
ट्विटर पेज पर नए ‘#EntryLevelValueKings' की जानकारी दी है, जो कि जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। माना जा रहा है कि यह रियलमी सी12 का टीज़र हो सकता है। कंपनी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में
Realme C1,
Realme C2,
Realme C3 और
Realme C11 दिखाई दिया है, जो एक और बड़ा संकेत है कि लाइनअप का यह आगामी फोन रियलमी सी12 ही होगा।