Lava Z61 Pro और Realme C2 में है कौन बेहतर?

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Lava Z61 Pro की तुलना Realme C2 से की है।

Lava Z61 Pro और Realme C2 में है कौन बेहतर?

Lava Z61 Pro vs Realme C2

ख़ास बातें
  • Lava Z61 Pro की बैटरी 3,100 एमएएच की है
  • Realme C2 में मिलेगी 4,000 एमएएच की बैटरी
  • रियलमी सी2 में मौजूद है डुअल रियर कैमरा
विज्ञापन
Lava Z61 Pro हाल ही में लॉन्च हुआ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो अपनी कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और सिंगल रियर कैमरा से लैस है। दूसरी ओर Realme C2 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो करीब-करीब इसी प्राइस रेंज का हिस्सा है। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए लावा ज़ेड61 प्रो को सबसे अहम चुनौती पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी2 स्मार्टफोन से मिलने वाली है।

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Lava Z61 Pro की तुलना Realme C2 से की है।
 
 

Lava Z61 Pro vs Realme C2: Price in India compared

लावा ज़ेड61 प्रो की कीमत 5,774 रुपये है। फोन दो ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा- मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड। दूसरी तरफ, Realme C2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
 

Lava Z61 Pro vs Realme C2: Specifications compared

दोनों ही फोन लावा ज़ेड61 प्रो और रियलमी सी2 डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही फोन Android 9 पर काम करते हैं। लावा ज़ेड61 प्रो फोन में  5.45 इंच का एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है। टॉप और बॉटम पर चौड़े बॉर्डर हैं। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं, रियलमी सी2 में 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। लावा फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, रियलमी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी।

कैमरा की बात करें, तो लावा ज़ेड61 प्रो में रियर पैनल पर सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी कैमरा टॉप बेज़ल में छिपा हुआ है। रियलमी सी2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।

स्टोरेज के मामले में जैसे कि हमने बताया लावा फोन में आपको 16 जीबी की स्टोरेज प्राप्त होगी, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रियलमी सी2 फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए नए फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। जबकि रियलमी फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस व माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक आदि दिया गया है। लावा ज़ेड61 प्रो में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, लेकिन रियलमी फोन में आपको फोन के बैक में फिंगप्रिंट स्कैनर प्राप्त होगा।

लावा ज़ेड61 प्रो की बैटरी 3,100 एमएएच की है, जबकि रियलमी फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। लावा फोन डाइमेंशन 147x71.8x9.15 मिलीमीटर है और भार 160 ग्राम। वहीं रियलमी फोन का डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर है और भार 166 ग्राम।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Beautiful design
  • Up-to-date software
  • Very good battery life
  • कमियां
  • Below-average cameras
  • Weak performance
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन720x1560 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IIT Delhi Placement : 5 साल में IIT दिल्‍ली के 22% स्‍टूडेंट्स का नहीं हुआ प्‍लेसमेंट, क्‍या रहा पैकेज? जानें
  2. Oppo A60 फोन लॉन्च हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  3. Philips ने लॉन्च किया 2K रिकॉर्डिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा Philips 5000 Series Indoor 360 Degree, जानें कीमत
  4. Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) लॉन्च हुआ 9600mAh बैटरी, 25Km रेंज के साथ, जानें कीमत
  5. Honor 200 Lite 5G फोन 108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 35W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  6. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  7. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
  8. Poco जल्द लॉन्च कर सकती है M6 4G, सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग
  9. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को हो सकती है 3 वर्ष की जेल
  10. PUBG प्लेयर्स को याद आने वाले हैं पुराने दिन! इस दिन आ रहा आइकॉनिक Erangel Classic मैप
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »