Lava Z61 Pro हाल ही में लॉन्च हुआ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो अपनी कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और सिंगल रियर कैमरा से लैस है। दूसरी ओर Realme C2 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो करीब-करीब इसी प्राइस रेंज का हिस्सा है। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए लावा ज़ेड61 प्रो को सबसे अहम चुनौती पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी2 स्मार्टफोन से मिलने वाली है।
हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Lava Z61 Pro की तुलना Realme C2 से की है।
Lava Z61 Pro vs Realme C2: Price in India compared
लावा ज़ेड61 प्रो की कीमत 5,774 रुपये है। फोन दो ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा- मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड। दूसरी तरफ,
Realme C2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
Lava Z61 Pro vs Realme C2: Specifications compared
दोनों ही फोन लावा ज़ेड61 प्रो और रियलमी सी2 डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही फोन Android 9 पर काम करते हैं। लावा ज़ेड61 प्रो फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है। टॉप और बॉटम पर चौड़े बॉर्डर हैं। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं, रियलमी सी2 में 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। लावा फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, रियलमी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी।
कैमरा की बात करें, तो लावा ज़ेड61 प्रो में रियर पैनल पर सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, यह f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी कैमरा टॉप बेज़ल में छिपा हुआ है। रियलमी सी2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
स्टोरेज के मामले में जैसे कि हमने बताया लावा फोन में आपको 16 जीबी की स्टोरेज प्राप्त होगी, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रियलमी सी2 फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए नए फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। जबकि रियलमी फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस व माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक आदि दिया गया है। लावा ज़ेड61 प्रो में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, लेकिन रियलमी फोन में आपको फोन के बैक में फिंगप्रिंट स्कैनर प्राप्त होगा।
लावा ज़ेड61 प्रो की बैटरी 3,100 एमएएच की है, जबकि रियलमी फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। लावा फोन डाइमेंशन 147x71.8x9.15 मिलीमीटर है और भार 160 ग्राम। वहीं रियलमी फोन का डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर है और भार 166 ग्राम।