चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi नए Android ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS 2.0 को पिछले महीने पेश किया था। Xiaomi 15 सीरीज के साथ HyperOS 2.0 को लाया गया था। भारत में इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्टफोन Poco X7 Pro हो सकता है।
Poco के X7 Pro को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। चीन में HyperOS 2.0 वाला Xiaomi 15 पहला स्मार्टफोन था। देश में Poco X7 Pro को Redmi Note 14 Pro+ के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। इस वर्ष सितंबर में Redmi Note 14 Pro+ को चीन में पेश किया गया था। इसका शुरुआती प्राइस CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) का है। इसमें 6.67 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
इस
स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Light Hunter 900 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। Redmi Note 14 Pro+ के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का OmniVision OV20B कैमरा दिया गया है। इसकी 6,200 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। पिछले महीने Poco ने C75 को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। यह अगस्त में लॉन्च किए Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G8 Ultra दिया गया है।
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के C75 में 8 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन के 6GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 109 डॉलर (लगभग 9,170 रुपये) और 8 GB + 256 GB का 129 डॉलर (लगभग 10,900 रुपये) का है।
Poco ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि ये शुरुआती प्राइसेज हैं। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन बाद में महंगा हो सकता है। इसे गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला C75 Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच HD+ (720 x 1,640 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का Helio G81 Ultra है।