Quad Camera SmartPhones in India: चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। मार्केट में आपको Oppo, Realme, Honor, Samsung और Huawei ब्रांड के चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2019 में तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे गए हैं जो चार रियर कैमरों से लैस हैं, Oppo Reno 2Z, Realme 5 Pro, Realme 5। हम साफ कर दें कि ये केवल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। आइए अब आपको इन हैंडसेट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Oppo Reno 2Z
ओप्पो ने इस सप्ताह के शुरुआत में ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ से
पर्दा उठाया है। ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ के अंतर्गत
Oppo Reno 2,
ओप्पो रेनो 2ज़ेड और
Oppo Reno 2F स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में चार रियर कैमरे हैं, इसके अलावा हैंडसेट 48 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है। कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अल्ट्रा डार्क मोड भी दिया गया है।
ओप्पो रेनो 2ज़ेड का दाम 29,990 रुपये है और इसे 6 सितंबर से बेचा जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Reno 2Z Pre-Order के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है और यहां 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के कैमरा फीचर में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, एआई ब्यूटी मोड और एंबियंट लाइट मोड शामिल हैं।
Realme 5 Pro
Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन
उतारे हैं,
रियलमी 5 प्रो और रियलमी 5। रियलमी 5 प्रो की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन चार रियर कैमरों से लैस है और हैंडसेट की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी। रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro, Motorola One Action, Realme 3 Pro: 128 जीबी स्टोरेज वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोनयह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro, Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro में कौन बेहतर?यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro, Realme 5 और Realme X एक-दूसरे से कितने अलग?यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro में कितना दम? पहली नज़र में...इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा। रियलमी 5 प्रो के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Realme 5
रियलमी 5 प्रो के साथ चार रियर कैमरे वाले
रियलमी 5 को भी भारतीय बाजार में
उतारा गया है। रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में रियलमी 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है।
रियलमी 5 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme 5 में भी चार रियर कैमरे हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है।
इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियलमी 5 की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
Honor 20
Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने इस माह अपने Honor 20 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया था। हॉनर 20 के साथ Honor 20 Pro और Honor 20i को भी लॉन्च किया गया था।
Honor 20 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। हॉनर 20 स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह होल-पंच सेल्फी कैमरे, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 और हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आता है।
Honor 20 को एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 32,999 रुपये में बेचा जाएगा। Honor 20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑल-व्यू स्क्रीन है। यह पंच-होल डिज़ाइन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 412 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0 और 6 जीबी रैम है।
Honor ने हॉनर 20 में चार रियर कैमरे दिए हैं। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। कैमरा एआई इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। चौथा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है, एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ।
सेल्फी के लिए Honor 20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ आता है। एआई कैमरा, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड और एआई कलर मोड भी इस फोन का हिस्सा हैं।
Honor 20 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में भी किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Honor 20 की बैटरी 3,750 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की सुपरचार्ज टेक को सपोर्ट करता है। इसके बारे में 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज देने का दावा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.25x73.97x7.87 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम।
Honor 20 Pro
हॉनर ने इस माह के शुरुआत में Honor 20 के साथ हॉनर 20 प्रो स्मार्टफोन से भी
पर्दा उठाया था। Honor 20 Pro स्मार्टफोन की अगर अहम खासियतों की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 और हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आता है।
Honor 20 Pro हैंडसेट 39,999 रुपये में बिकेगा। इस हैंडसेट का भी एक मात्र वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल, Honor 20 Pro की उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
Honor 20 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर चलता है। फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 412 पिक्सल प्रति इंच की पिक्सल डेनसिटी और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन में किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
Honor 20 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 का प्राइमरी सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह सुपर वाइड एंगल कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। यह सेंसर 3x लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।
क्वाड कैमरा सेटअप में चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, एआईएस, ईआईएस, पीडीएएफ, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड, एआईएस सुपर नाइट मोड और अन्य फीचर को सपोर्ट करेगा। यह यूएचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग के साथ आएगा।
हॉनर 20 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट हॉनर सुपर चार्ज को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 154.60x73.97x8.44 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, डिजिटल कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, हॉल-सेंसर और जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई डुअल-बैंड 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी 2.0 शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Honor 20 Pro में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Huawei P30 Pro
हुवावे ने इस साल अप्रैल माह में हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में
उतारा था।
Huawei P30 Pro की सबसे अहम खासियत है लाइका के साथ साझेदारी में बनाया गया क्वाड रियर कैमरा सेटअप। यह फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी68 सर्टिफिकेशन और हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आता है।
हुवावे पी30 प्रो का एक मात्र वेरिएंट भारत में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम/ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस इस वेरिएंट का दाम 71,990 रुपये है। फोन ऑरोरा और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर रंग में उपलब्ध होगा।
Huawei P30 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। डुअल-सिम और डुअल वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले P30 Pro के फ्रंट पैनल पर पतले बेज़ल हैं। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने अपने इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
हुवावे पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है। Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। यह फोन हुवावे 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक से लैस हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा। कैमरा सेटअप 5x ऑप्टिकल, 10x हाइब्रिड और 50x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। सेल्फी के लिए Huawei P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
Samsung Galaxy A9 (2018)
सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में गैलेक्सी ए9 (2018) स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में चार रियर कैमरे हैं। इनमें टेलीफोटो, अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर्स का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा है जो ब्यूटी फीचर्स के अलावा सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है।
Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Samsung के ई-स्टोर पर सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 25,990 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट 28,990 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A9 (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।
Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।