Samsung Galaxy A6+ को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने की खबर है। पॉलैंड पहला ऐसा देश है, जिसे यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत समेत दूसरे देशों में भी इसे ज़ारी किया जाएगा। Samsung का यह अपडेट फर्मवेयर वर्ज़न A605FNXXU5CTC8 और वन यूआई 2.0 के साथ आया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था और अब आखिरकार इसे एंड्रॉयड 10 का स्टेबल वर्ज़न अपडेट मिलना शुरू हो गया है। गैलेक्सी ए6+ यूज़र्स के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
अगर आप
Samsung Galaxy A6+ यूज़र हैं और एंड्रॉयड 10 का इंतज़ार कर रहे थे, तो सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करना न भूलें। फोन का A605FNXXU5CTC8 अपडेट ओवर द एयर (OTA) रोलआउट किया गया है। अगर आपको सेटिंग्स में जाकर यह अपडेट नज़र नहीं आता, तो एक-दो दिन बाद फिर से चेक करें। दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में यह अपडेट सभी गैलेक्सी ए6+ फोन में पहुंच जाएगा।
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलैंड में यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
इस अपडेट में एंड्रॉयड 10 के अलावा यूज़र्स को मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए6+ फोन वन यूआई 2.0 में अपग्रेड हो गया है, जो पिछले वर्ज़न के मुकाबले में कई सुधार और बदलाव लेकर आया है।
बीते जनवरी महीने में
GalaxyClub की रिपोर्ट में कहा गया था कि
Samsung Galaxy A6, गैलेक्सी ए6+ और Samsung
Galaxy A7 (2018) के लिए सैमसंग एंड्रॉयड 10 अपडेट पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि गैलेक्सी ए6+ फोन के लिए यह अपडेट जून तक ज़ारी किया जाएगा, जबकि
Sammobile का दावा था कि इस अपडेट को गैलेक्सी ए6+ यूज़र्स के लिए अप्रैल से जून के बीच में लाया जाएगा।
हाल ही में सैमसंग ने एंड्रॉयड 10 अपडेट
Galaxy A9 और
Galaxy M30s के लिए भी ज़ारी किया था, दोनों ही फोन वन यूआई 2.0 पर अपडेट हुए हैं।