Realme ने अपने यूज़र्स के लिए Realme UI कस्टम एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर में 'Smooth Scrolling' फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से आपका स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर होगा, आप पहले की तुलना में अब तेज़ी से ऊपर व नीचे तेज़ी से स्क्रोल कर सकेंगे। रियलमी का कहना है कि यह नया फीचर उन साइट्स व ऐप्स पर काम आएगा, जिसमें सबसे ज्यादा स्क्रोलिंग की जरूरत पड़ती है जैसे Facebook और Twitter। रियलमी लैब प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर स्मूथ स्क्रोलिंग फीचर को जल्द ही रियलमी यूआई पर काम करने वाले सभी स्मार्टफोन के लिए स्टैज्ड मैनर में रोलआउट कर दिया जाएगा।
Realme ने अपने
फोरम पोस्ट में जानकारी दी कि Smooth Scrolling फीचर आपको फास्ट स्क्रोल करके कॉन्टेंट देखने में मदद करेगा। केवल एक बार ऊपर की तरह स्वाइप करने पर स्क्रोलिंग तेज़ी से पेज़ के नीचे की ओर होगी और पहले की तुलना में यह स्क्रोलिंग रूकने में थोड़ा ज्यादा समय लगाएगा। फोरम पोस्ट पर एक तुलनात्मक वीडियो भी साझ की गई है, जिसमें एक तरफ स्मूथ स्क्रोलिंग फीचर ऑन है तो दूसरा ओर स्मूथ स्क्रोलिंग फीचर को ऑफ करके दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नया स्क्रोलिंग फीचर ऑन होने पर स्क्रोलिंग अनुभव पहले से ज्यादा फास्ट और स्मूथ हो गया है।
स्मूथ स्क्रोलिंग फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपने रियलमी फोन की सेटिंग्स में जाना होगा और फिर वहां से Realme Lab में जाएं और फिर Smooth Scrolling फीचर को ऑन कर दें।
यह फीचर रियलमी लैब प्रोजेक्ट का हिस्सा है। XDA developers की
रिपोर्ट के मुताबिक, कई रियलमी फोन को स्मूथ स्क्रोलिंग फीचर पहले से ही प्राप्त हो चुके हैं, जिन स्मार्टफोन को यह फीचर अब-तक प्राप्त हो चुका है वो हैं-
Realme 3 Pro, Realme 5 Pro,
Realme X,
Realme XT,
Realme X2,
Realme X3 और
Realme X3 SuperZoom।
रियलमी 1 सितंबर को Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन
लॉन्च करने वाली है। रियलमी एक्स7 प्रो की लिस्टिंग लॉन्च से पहले चीनी ई-रीटेलर साइट पर लाइव हो चुकी है, जिसमें फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.55 इंच (1,080x2,400) एमोलेड डिस्प्ले और 4,500 एमएएच डुअल-सेल बैटरी दी जाएगी। इसमें कथित रूप से क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। रियलमी एक्स7 सीरीज़ तीन कलर ग्रेडिएंट के साथ आएगी।