Honor 20 Price Cut: हॉनर 20 स्मार्टफोन 26 नवंबर से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। याद करा दें कि Honor ब्रांड का यह स्मार्टफोन जून माह में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था, लॉन्च के बाद से Honor 20 को Flipkart पर बेचा जा रहा है। हालांकि, अब Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने हॉनर 20 की बिक्री के लिए अमेज़न से भी हाथ मिला लिया है। साथ ही हॉनर 20 की कीमत में भी कटौती की गई है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Honor 20 स्मार्टफोन 29 नवंबर तक यानी सीमित समय के लिए डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।
Honor 20 price in India, सेल ऑफर्स
हॉनर 20 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 32,999 रुपये की कीमत के साथ
लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब Honor ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है और अब यह हैंडसेट 24,999 रुपये की नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी कीमत पर हॉनर 20 को
अमेज़न पर भी बेचा जाएगा।
इसके अलावा Honor ने अतिरिक्त 2,000 रुपये के कटौती की घोषणा की है, इसका मतलब Amazon पर 26 नवंबर से 29 नवंबर तक स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस दौरान हॉनर 20 को 22,999 रुपये में खरीद पाएंगे। याद करा दें कि Honor 20 के साथ
Honor 20i और
Honor 20 Pro स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया गया था।
हॉनर 20 के अलावा हॉनर 20आई स्मार्टफोन जिसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। 30 नवंबर तक Honor 20i को 10,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर स्पेशल प्राइस के साथ हॉनर 20आई को
लिस्ट किया जा चुका है।
Honor 20 specifications
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 20 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑल-व्यू स्क्रीन है। यह पंच-होल डिज़ाइन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 412 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0 और 6 जीबी रैम है।
Honor ने हॉनर 20 में चार रियर कैमरे दिए हैं। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। कैमरा एआई इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। चौथा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है, एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ।
सेल्फी के लिए Honor 20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ आता है। एआई कैमरा, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड और एआई कलर मोड भी इस फोन का हिस्सा हैं।
Honor 20 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में भी किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Honor 20 की बैटरी 3,750 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की सुपरचार्ज टेक को सपोर्ट करता है। इसके बारे में 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज देने का दावा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.25x73.97x7.87 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम।