चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने Find N3 Flip को भारत में लॉन्च किया है। इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में MediaTek का ऑक्टाकोर Dimensity 9200 चिपसेट 12 GB के RAM के साथ है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इस
स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 94,999 रुपये का है। यह क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक और स्लीक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा। इसकी Oppo के ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर 22 अक्टूबर से की जाएगी। Oppo के यूजर्स को पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 12,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर्स भी मिल सकते हैं। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने देश में Find N2 Flip को 8 GB + 256 GB के वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये में लॉन्च किया था। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान है।
Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाले Find N3 Flip में 6.8 इंच फुल HD (1,080x2,520 पिक्सल) LTPO इनर स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसका 3.26 इंच (382x720 पिक्सल) कवर डिस्प्ले में 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें डुअल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ है।
इसकी 4,300 mAh की बैटरी 44 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि इसे केवल 56 मिनटों में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसमें कूलिंग के लिए एक ग्रेफाइट लेयर और हाई-परफॉर्मेंस जेल है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC के विकल्प हैं। हाल ही में कंपनी ने बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन A18 को लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशंस Oppo A38 के समान हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है।