iPhone 18 Pro और Pro Max की कीमत बढ़ने की वजह 2nm चिपसेट और बढ़ती प्रोडक्शन कॉस्ट बताई जा रही है।
iPhone 18 Pro में नया 2nm चिप कीमत बढ़ने की वजह बन सकता है
Apple iPhone 18 सीरीज इस साल लॉन्च हो सकती है और पिछले साल की शुरुआत से ही अपकमिंग सीरीज को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस साल Apple अपनी नई iPhone सीरीज पर बड़ा दाव लगा सकती है। डिजाइन से लेकर हार्डवेयर तक, कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, फैंस या इच्छुक ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर iPhone 18 लाइनअप की कीमत कितनी होगी और यदि हालिया रिपोर्ट्स और चिप शॉर्टेज को देखा जाए, तो Pro और Pro Max मॉडल्स चाहने वालों के लिए खबर बहुत अच्छी नहीं है।
Apple की आने वाली iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत बढ़ सकती है और इसकी सबसे बड़ी वजह चिपसेट की बढ़ती लागत बताई जा रही है। ताइवानी आउटलेट की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि Apple इस बार अपने अगले-जनरेशन A20 Pro चिपसेट को TSMC के 2nm प्रोसेस नोड पर बनवाएगा। यह टेक्नोलॉजी परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिहाज से बड़ा अपग्रेड मानी जा रही है, लेकिन इसकी कीमत भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max की कीमत पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।
2nm फैब्रिकेशन में इस्तेमाल होने वाले 12-इंच सिलिकॉन वेफर की लागत कथित तौर पर करीब $30,000 तक पहुंच गई है, जो मौजूदा 3nm वेफर की तुलना में काफी ज्यादा है। इसी वजह से Apple को A20 या A20 Pro चिप के लिए करीब $280 प्रति यूनिट तक खर्च करना पड़ सकता है। यह रकम मौजूदा A19 Pro चिप की लागत से करीब 87 प्रतिशत ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में Apple के लिए iPhone 18 Pro सीरीज को मौजूदा कीमत पर बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
यह भी कहा गया है कि बढ़ती चिप कॉस्ट के चलते Apple के सामने दो ऑप्शन होंगे - या तो कंपनी इस एक्स्ट्रा खर्च को खुद झेले और अपने प्रॉफिट मार्जिन में कटौती करे, या फिर iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत बढ़ा दी जाए। पिछले ट्रेंड्स को देखें तो Apple आमतौर पर प्रीमियम मॉडल्स में कीमत बढ़ाने से पीछे नहीं हटता, ऐसे में प्राइस हाइक की संभावना मजबूत मानी जा रही है।
कैमरा हार्डवेयर में होने वाले बदलाव भी iPhone 18 Pro की लागत को थोड़ा बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इसे पक्के तौर पर क्लेम नहीं किया जा सकता। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि Apple इस बार कैमरा सेंसर सप्लाई में Samsung को शामिल कर सकता है, जबकि अब तक यह जिम्मेदारी ज्यादातर Sony के पास थी। इसके अलावा, Pro मॉडल्स में मैकेनिकल अपर्चर और नए कैमरा सेंसर जोड़ने की भी चर्चा है। हालांकि, कीमत बढ़ने की मुख्य वजह अभी भी 2nm चिपसेट और उससे जुड़ी प्रोडक्शन कॉस्ट को ही माना जा रहा है।
फिलहाल Apple ने iPhone 18 Pro सीरीज की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जिस तरह से नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone मॉडल्स पहले के मुकाबले ज्यादा महंगे हो सकते हैं। अंदाजे के लिए बता दें कि iPhone 17 Pro को Apple ने भारत में 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया था और उस समय iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Buds Air 8 TWS ईयरफोन्स Rs 3,799 में लॉन्च, 58 घंटे की बैटरी के साथ Hi-Res ऑडियो!
CES 2026: JBL Sense Pro और Sense Lite TWS ईयरफोन्स लॉन्च, बिना कान बंद किए सुनाएंगे म्यूजिक!