Oppo ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले अपने स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट की घोषणा की है। सेल में कंपनी
Oppo Reno 12 सीरीज और
Oppo F27 Pro+ 5G पर छूट दे रही है। चाइनीज टेक ब्रांड ग्राहकों को चुनिंदा हैंडसेट को No-Cost EMI पर खरीदने की सुविधा भी दे रहा है। इसके अलावा, खरीदारों के पास ऑफर अवधि के दौरान कैश प्राइज,
Oppo Find N3 Flip और अन्य Oppo प्रोडक्ट जीतने का मौका होगा। सेल फिलहाल लाइव है और 7 नवंबर को खत्म होगी।
Oppo's Festive Sale in India
Oppo ने नया 'Pay 0, Worry 0, Win Rs. 10 Lakh' ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और योग्य Oppo हैंडसेट की खरीद पर इंस्टेंट कैशबैक शामिल है। ब्रांड Oppo Reno 12 Pro 5G और Oppo F27 Pro+ 5G सहित पॉपुलर मॉडलों पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI स्कीम दे रहा है।
स्कीम में Bajaj Finance IDFC First Bank, HDB Finance, TVS Finance और Kotak Bank जैसे लेंडर्स की छह से नौ महीने की अवधि के लिए की गई EMI पर जीरो प्रोसेसिंग फीस लागू होगी। जीरो डाउन पेमेंट स्कीम को 11 या 12 महीने तक चुना जा सकता है। 5 नवंबर तक कंपनी के भारतीय रिटेल स्टोर, Oppo ई-स्टोर, Flipkart और Amazon इंडिया के जरिए फोन खरीदने वाले खरीदार इन बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।
Oppo Reno 11 सीरीज,
Oppo F25 Pro,
Oppo F27 5G,
Oppo A3 Pro 5G और
Oppo K12x 5G भी डिस्काउंट के साथ
लिस्टेड हैं।
जो लोग 7 नवंबर से पहले Oppo स्मार्टफोन खरीदते हैं वे एक स्पेशल ऑफर के पात्र होंगे और उन्हें 1 लाख रुपये, Oppo Find N3 Flip, Oppo Enco Buds 2 और Oppo Pad जीतने का मौका मिलेगा। खरीदार स्क्रीन प्रोटेक्शन स्कीम, Oppo Care+ मेंबरशिप, रिवॉर्ड पॉइंट और अन्य कैश प्राइज भी जीत सकते हैं।
इसके अलावा, ग्राहक HDFC, ICICI, SBI, Bank of Baroda, IDFC First, Kotak, AU Small Finance, RBL, DBS और Federal Bank के कार्ड के साथ EMI और नॉन-EMI लेनदेन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं। IDFC First बैंक कार्ड यूजर्स Oppo Reno 12 सीरीज पर एक ईएमआई कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Oppo Reno 12 Pro 5G के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। Oppo F27 Pro+ 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 27,999 रुपये, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।