बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola ने पिछले महीने Edge 50 Neo को यूरोप में पेश किया था। इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी दी है। देश में इस सीरीज के Motorola Edge 50 और Edge 50 Pro पहले से उपलब्ध हैं।
Edge 50 Neo को 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। फ्लिपकार्ट पर इस
स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट पर एक घंटे की फ्लैश सेल का टीजर भी दिया गया है। यह Grisaille, Latte, Nautical Blue और Poinciana कलर्स और वीगन लेदर फिनिश में उपलब्ध होगा। यह Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर चलेगा। कंपनी ने इसके साथ पांच वर्ष के OS अपग्रेड और पांच वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड मिलने की जानकारी दी है। इसमें AI Style Sync, AI Magic Canvas जैसे आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए जाएंगे।
इस स्मार्टफोन में LTPO डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ होगा।
मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में अमेरिका को मात देकर भारत 5G स्मार्टफोन्स का दूसरा सबसे बड़ा
मार्केट बन गया है। पहली छमाही में देश में 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी हैं। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों ने इस मार्केट में नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की सभी शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इमर्जिंग मार्केट्स में कस्टमर्स 5G स्मार्टफोन्स को अपग्रेड के एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में लगभग 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन पहले स्थान पर है। इसके बाद भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस मार्केट में 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple सबसे आगे है। कंपनी की iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।